हरियाणा के फरीदाबाद में आगरा नहर में एक युवक नशे की हालत में कूदा। दोस्तों और पुलिस द्वारा ढूंढने पर भी नहीं मिला युवक। युवक के दोस्तों ने पुलिस पर आरोप लगाए कि नहीं की जा रही ढूंढने की कोशिश। पुलिस का कहना कि तालाश जारी है।
विस्तार में…
हरियाणा के फरीदाबाद में पल्ला पुल के पास खूनी नहर के नाम से बदनाम आगरा नहर के पास कुछ लड़के शराब पी रहे थे। शराब पीते-पीते एक युवक ने अचानक से नहर में कूद लगा दी। जिसके बाद उसके दोस्तों ने उसे बचाने के लिए नहर में छलांग भी लगाई लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी वे लोग असफल रहे।
युवक के न मिलने पर उसके दोस्तों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के साथ ही साथ फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची लेकिन युवक का कुछ भी पता नहीं चला। अभी तालाश जारी है।
युवक की पहचान
युवक के न मिलने पर उसके परिवार वालो को बुलाया गया। युवक की पहचान 25 साल के अरुण के रुप में हुई। अरुण फरिदाबाद के पल्ला का निवासी था। अरुण अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।
युवक के दोस्तों ने पुलिस पर लगाए आरोप
अरुण के दोस्तों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस मृतक को ढूंढने की कोई काशिश नहीं कर रही। उन्होनें कहा कि अरुण को निकालने के लिए ना तो गोतोखोर को बुलाया गया और ना ही नांव मंगवाई गई।
सब इंस्पेक्टर का कहना
वहीं सब इंस्पेक्टर विजयपाल का कहना है कि हमारी टीम फायर ब्रिगेड सहित मौके पर पहुंची थी और युवक की खोज भी की थी लेकिन युवक नहीं मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि फिलहाल युवक की तालाश जारी है।

