हरियाणा के फरीदाबाद स्थित सिविल अस्पताल बादशाह खान में आज साइकिल चोरी करते हुए दो चोरों को अस्पताल की पुलिस चौकी में तैनात पुलिस के दो जवानों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस चौकी तीन नंबर के जवानों के हवाले कर दिया, लेकिन जैसे ही तीन नंबर पुलिस चौकी के जवान ने उन्हें पकड़ा, एक चोर पुलिस जवान का हाथ झटक कर भागने में कामयाब हो गया। फिलहाल पुलिस ने एक चोर को काबू कर लिया है और पूछताछ में जुटी है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
आज बादशाह खान सिविल अस्पताल के नजदीक नगर निगम में काम कराने के लिए आए गांव गोंछी निवासी भजन लाल की साइकिल को किसी अज्ञात ने चुरा लिया, जिसकी सूचना वह बादशाह खान सिविल अस्पताल स्थित पुलिस चौकी में करने के लिए पहुंचा था।
अस्पताल के सिक्योरिटी गार्डों को किया पुलिस जवानों ने अलर्ट
साइकिल चोरी की सूचना मिलने के बाद चौकी में तैनात पुलिस के दोनों जवान नरेश कुमार और राजवीर सिंह ने अस्पताल के सभी सिक्योरिटी गार्डों को अलर्ट कर दिया। खुद दोनों जवान अलर्ट हो गए, क्योंकि लगातार बादशाह खान अस्पताल से चोरी होने का सिलसिला जारी है, उन्हें उम्मीद थी कि चोर बादशाह खान सिविल अस्पताल में चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंच सकता है।
कुछ घंटे बाद दो चोर बादशाह खान अस्पताल में खड़ी एक साइकिल को चोरी कर रहे थे कि तभी सिक्योरिटी गार्ड और पुलिस के दोनों जवानों ने उन्हें दबोच लिया। दबोचने के बाद चोरों ने अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि दोनों का नाम राहुल है। दोनों फरीदाबाद के रहने वाले हैं। जिनमें एक डबुआ कॉलोनी तो दूसरा एमआईटी एक नंबर में किराए के मकान में रहता है।
चोर पकड़ने के बाद 3 नंबर पुलिस चौकी इंचार्ज को दी सूचना
आरोपियों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात कबूलने के बाद बादशाह खान पुलिस चौकी में तैनात पुलिस जवानों ने इसकी सूचना स्थानीय तीन नंबर पुलिस चौकी के इंचार्ज संजय कुमार को दी। जिसके बाद उनकी टीम दोनों आरोपियों को लेने के लिए पहुंची थी, लेकिन इसी दौरान एक साइकिल चोर सरेआम पुलिस का हाथ झटक कर भागने में कामयाब हो गया और पुलिस मुंह ताकती रह गई।