हरियाणा के फरीदाबाद स्थित डीसीपी बल्लभगढ़ राजेश दुग्गल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 8 प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने एक सराहनीय कार्य किया। दरअसल उन्होंने सेक्टर 3 की पुलिस चौकी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में घूम रही 4 वर्षीय बच्ची के परिजनों को तलाश कर हवाले करने का काम किया। जानकारी के अनुसार पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि 30 अक्टूबर को सेक्टर 3 की पुलिस चौकी में सूचना आई थी कि करीब 4 साल की बच्ची लावारिस अवस्था में घूम रही है। नाबालिग लड़की को तुरंत पुलिस टीम ने अपने कब्जे में लिया और परिजनों की तलाश शुरू कर दी।
सेक्टर 3 पुलिस चौकी इंचार्ज सीमा ने लड़की के परिजनों की तलाश के लिए अलग-अलग टीम गठित की। पुलिस ने बच्ची को उसके माता-पिता से मिलवाने के लिए सोशल मीडिया, व्हाट्सऐप ग्रुप, रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन के ग्रुप और आसपास के लोगों की मदद ली।
परिजनों ने किया पुलिस का धन्यवाद
पुलिस ने बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाने के लिए बहुत प्रयास किए। पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची के परिजनों की संबंध में सूचना मिली। लड़की के परिजनों को सख्त हिदायत देते हुए लड़की को सकुशल हवाले किया। परिजनों ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

