Faridabad police took the body of the dead girl into custody and sent it to the hospital for post-mortem

Faridabad पुलिस ने मृत युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया अस्पताल ,परिवार कर रहा था दाह संस्कार की तैयारी

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद में पुलिस ने एक युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। बता दे की एनआईटी फरीदाबाद के दो नम्बर इलाके में एक 32 वर्षीय मंदबुद्धि युवती की तबियत खराब होने के चलते मौत हो गई। जिसकी देखरेख कर रहे उसके मौसेरे भाई कमल और उसके परिजनों सहित उसके मामा युवती की मौत के बाद बीती देर शाम दाहसंस्कार की तैयारी में जुटे थे। दाह संस्कार से पहले घर की सारी रस्में पूरी कर ली गई थी लेकिन तभी अचानक से पुलिस पहुंची और युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। इस मामले में मृतिका के मौसेरे भाई कमल ने बात करते हुए बताया मृतिका सोनिया उसकी मौसेरी बहन थी थी जो जन्म से ही मंदबुद्धि थी। जिसके घर में उसके अलावा उसके माता पिता और एक भाई था लेकिन वर्ष 2016 में सबसे पहले सोनिया के भाई दीपक कपूर की ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। दीपक भी मंदबुद्धि था। फिर सोनिया के पिता रमेश कपूर उम्र 52 वर्ष की 2017 में बीमारी से मौत हो गई थी। फिर सोनिया की मां प्रेमा कपूर की मौत कैंसर से लड़ते-लड़ते 2023 में हो गई। इसके बाद घर में केवल एक मंदबुद्धि सोनिया ही बची थी।

कमल को बनाया गया था सोनिया केयरटेकर

कमल ने बताया कि उन्होंने कोर्ट से सोनिया की देखरेख करने के लिए केयरटेकर की परमिशन ली हुई थी। जिसके चलते वह सोनिया को अपने ही दो नंबर स्थित घर पर रखकर उसकी देखभाल कर रहे थे। सोनिया काफी समय से बीमार भी चल रही थी जिसका वह इलाज भी करा रहे थे। लेकिन बुधवार की शाम को अचानक से तबीयत बिगड़ी और सोनिया की मौत हो गई। सोनिया की मौत की खबर सुनकर उनके मामा अनिल कुमार सहित आने रिश्तेदार भी उनके घर दाह संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

इसकी जानकारी उन्होंने सोनिया के दो चाचा अशोक और महेंद्र को भी दी थी लेकिन वह लोग दाहसंस्कार में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचे। वह लोग सोनिया के दाह संस्कार की तैयारी में जुटे थे। लगभग दाह संस्कार की पूरी तैयारी हो चुकी थी लेकिन अचानक से पुलिस मौके पर पहुंची और सोनिया के शव को यह कहते हुए कब्जे में ले लिया कि तुम्हारे खिलाफ पुलिस को शिकायत प्राप्त हुई है कि तुमने सोनिया की प्रॉपर्टी को हड़पने की लालच में सोनिया की जहर देकर हत्या की है।

सोनिया के चाचा-चाची पर प्रॉपर्टी हड़पने का आरोप

वहीं इस मामले में मृतिका सोनिया के मामा अनिल कुमार ने भी बताया कि उनका भांजा कमल पिछले कई सालो से सोनिया की देखरेख कर रहा था। वह बचपन से मंदबुद्धि थी कमल के ऊपर सोनिया के चाचा महेंद्र उसकी पत्नी प्रीति कपूर और दूसरे चाचा अशोक द्वारा लगाए गए यह आरोप झूठे हैं। वह लोग केवल सोनिया की प्रॉपर्टी को हड़पना चाहते हैं । उन्होंने बताया कि जब सोनिया के पिता और भाई की मृत्यु हो गई थी। तब सोनिया की मां प्रेमा कपूर को भी कैंसर हो गया था। उस समय भी उसके देवर महेंद्र कपूर उसकी देवरानी प्रीति कपूर और अशोक कपूर ने उसका साथ नहीं दिया था। जिसके बाद कमल ने ही दोनों मां बेटी की देखरेख की थी। तभी से उसकी मां ने ही कमल को कोर्ट द्वारा सोनिया का कैयर टेकर बनवाया था क्योंकि प्रेमा भी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी उसे पता था कि उसके मरने के बाद उसकी बेटी की देखरेख उसके देवर देवरानी नहीं करेंगे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चलेगा मौत का कारण

वहीं इस मामले में दो नंबर पुलिस चौकी इंचार्ज पंकज ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच में जुट गए हैं। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की युवती की मौत की असल वजह क्या थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *