जिला फरीदाबाद में हुए एक हादसे में मलेरना रोड पर एक निर्माणाधीन मकान की छत गिर गई है। हादसे में मकान मालिक सहित 6 मजदूर मलबे में दब गए हैं। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद की और मकान मालिक और ठेकेदार सहित एक मजदूर को मलबे से बाहर निकाल कर गंभीर हालत में बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मकान मालिक लखनपाल सहित ठेकेदार को मृत घोषित कर दिया। तीसरे की हालत भी काफी नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार मलेरना रोड स्थित आदर्श कॉलोनी गली नंबर 4 में निर्माण हो रहा था। जिसमें एक निर्माणाधीन मकान की दूसरी मंजिल की छत डाली जा रही थी। छत के ऊपर काफी मलबा जमा होने से गार्डर झुक गया और छत गिर गई। इस दौरान मलबे में मकान मालिक और ठेकेदार सहित 7 मजदूर दब गए। तीन लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया गया था।फरीदाबाद में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने के बाद मलबा हटाने पहुंची जेसीबी और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालते लोगों ने मौके पर भारी पुलिस बल और 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ी, जेसीबी आदि तैनात की गई हैं।
हालत गंभीर होने के चलते मकान मालिक और ठेकेदार की मौत हो गई। वहीं डीसीपी राजेश दुग्गल ने बताया कि अभी रेस्क्यू चल रहा है, जिसमें अभी दो तीन लोगों के और निकलने की आशंका है। मौके पर विधायक मूलचंद शर्मा ने भी पहुंचकर हादसे में मरे लोगों के परिवारजनों के साथ मिलकर दुख जताया। उन्होंने कहा कि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और वहीं तीन लोगों की बचाव की कड़ी कोशिश जारी है।