advocate and father beaten up - 3

फरीदाबाद: आरपीएस सवाना सोसाइटी में ‘सरपंच’ लिखी गाड़ी से हंगामा, सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी के बाद निवासियों से मारपीट

हरियाणा फरीदाबाद

फरीदाबाद के बीपीटीपी थाना क्षेत्र स्थित आरपीएस सवाना सोसाइटी में रविवार दोपहर को जबरदस्त हंगामा हो गया। एक युवक ने अपनी कार में तेज हूटर बजाते हुए सोसाइटी में एंट्री ली, जिसे सिक्योरिटी गार्ड ने रोकने का प्रयास किया। लेकिन युवक ने गार्ड से अभद्रता की और बात इतनी बढ़ गई कि उसने अपने साथियों को बुलाकर सोसाइटी के निवासियों से हाथापाई कर दी। इस घटना से आक्रोशित निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और सुरक्षा को लेकर कड़े नियमों की मांग की।

आरडब्ल्यूए प्रधान के अनुसार युवक तेज हूटर बजाते हुए सोसाइटी में घुसा था। गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने गाड़ी रोकने के बजाय गार्ड से उलझना शुरू कर दिया। जब कुछ निवासियों ने इस पर आपत्ति जताई, तो युवक ने फोन करके अपने कुछ साथियों को बुला लिया।

निवासियों के अनुसार अनुसार युवक की कार पर ‘सरपंच’ लिखा हुआ था। कुछ ही देर में युवक के साथी मौके पर पहुंचे और उन्होंने सोसाइटी के लोगों से धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही बीपीटीपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला।

Whatsapp Channel Join

इस घटना से सोसाइटी के निवासियों में गहरा रोष है। लोगों का कहना है कि बाहरी लोगों की बिना जांच-पड़ताल के एंट्री पर रोक लगाई जानी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा किया जाना चाहिए।

अन्य खबरें