Two and a half year old girl died

Faridabad : नाली में गिरने से ढाई साल की बच्ची की मौत, मौके पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया शव

फरीदाबाद हरियाणा

फरीदाबाद के हीरापुर में शनिवार की सुबह एक ढाई साल की बच्ची ने नाली में गिरकर अपनी जान गंवा दी। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई की और शव को कब्जे में लिया। बच्ची की मौत के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव को ले जाया गया है और उसकी अनुसंधान की जा रही है।

मां रजनी ने बताया कि वह अपने बच्चों को स्कूल से लेने गई थी और इसी दौरान उनकी बेटी कनक नाली में गिर गई, जिससे उसकी दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। पिता मनोज ने बताया कि पहले भी दो बच्चों को इसी नाली में गिरने से घायल होने का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्हें समय रहते बचा लिया गया था।

गांव के पंचायत में सरपंच प्रभा देवी पर आरोप लगाया गया है कि वे अपनी उच्च जाति के कारण दलित बस्ती की ओर ध्यान नहीं देती हैं, जिसके कारण वहां की नालियां भरी हुई हैं। दूसरे पंचायत मेंबर गिरिराज ने बताया कि सरकारी सुविधाओं की कमी के कारण भी गांव की हालत खराब है, जिससे नालियां खुली हुई हैं और विकास काम भी ठप्प हैं। सफाई कर्मचारियों की हड़ताल और सरकारी सुविधाओं की कमी ने गांव को असुरक्षित बना रखा है और इससे हादसों का खतरा बढ़ा है।

Whatsapp Channel Join