Faridabad के सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए ईवीएम गड़बड़ी के आरोपों को सिरे से खारिज किया। सेक्टर-12 में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कांग्रेस को “हताश और निराश लोगों की पार्टी” करार दिया। ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों से भाजपा को घेर रहे कांग्रेस नेताओं के लिए उन्होंने यहां तक कह दिया कि “ईवीएम खराब नहीं है बल्कि हार के कारण इनका दिमाग खराब हो गया है।“
‘लोकतंत्र के फैसलों को नहीं मानती कांग्रेस’
मंत्री गुर्जर ने कहा, “कांग्रेस लगातार तीन चुनावों से हार का सामना कर रही है। हरियाणा और महाराष्ट्र में जनता ने उन्हें वोट की चोट दी है, जिससे वो अपना आपा खो बैठे हैं।” उन्होंने विपक्ष पर लोकतंत्र के फैसलों का सम्मान न करने और अनर्गल आरोप लगाने का आरोप लगाया। ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, “कांग्रेस जब कर्नाटक, तेलंगाना, और हिमाचल प्रदेश में जीती, तब ईवीएम को दोष नहीं दिया। जो 100 कांग्रेस सांसद और हरियाणा में 37 विधायक जीतकर आए हैं, उनसे पूछें, क्या उन्होंने कभी ईवीएम पर सवाल उठाया?” गुर्जर ने कहा कि हारने वाले ही ईवीएम को दोष दे रहे हैं।
‘दिल्ली में भी भाजपा की जीत तय’
हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का हवाला देते हुए मंत्री ने कहा, “दिल्ली में भी भाजपा जीतेगी, और केजरीवाल को हार का सामना करना पड़ेगा।” उन्होंने कहा कि हद हो गई है कि लोकतंत्र के मंदिर में सांसदों को गिराया जाता हो, चोट पहुंचाई जाती हो। ये विपक्ष के नेता को शोभा नहीं देता। यह लोग लोकतंत्र के फैसलो को नहीं मानते।
‘किसान मोदी सरकार की प्राथमिकता’
कृष्णपाल गुर्जर ने किसानों के हित में मोदी सरकार की योजनाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा, “पिछले दस सालों में किसानों के लिए कई योजनाएं जमीन पर उतारी गईं। उनकी आमदनी बढ़ाने और घर में खुशहाली लाने की दिशा में मोदी सरकार ने काम किया है। किसान हमारे परिवार के सदस्य हैं, और उनके हितों की अनदेखी नहीं की जा सकती।”