हरियाणा के फरीदाबाद के बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सैकड़ो लोगों के साथ अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन सुना। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दो हजार से अधिक आदर्श रेलवे स्टेशनों, आरओबी व आरयूबी का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस अवसर पर विकसित भारत विकसित रेल प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली छात्रों को केंद्रीय राज्य मंत्री ने मेडल पहनकर और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूली छात्राओं ने विकसित भारत विकसित रेल थीम के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में रेलवे को फाटक रहित बनाने का अभियान चलाया जा रहा है जबकि पहले की सरकारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया था। केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत दो हजार से अधिक आदर्श रेलवे स्टेशनों, आरओबी व आरयूबी का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं।
रेलवे ओवर ब्रिज बनाने पर आएगी 376 करोड़ की लागत

उन्होंने बताया कि भारतीय रेलवे के महत्वकांक्षी अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 262 करोड़ रुपये की लागत से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का पूर्ण विकास का कार्य अभी जारी है। वहीं रेलवे स्टेशनों के विकास कार्यों पर कुल लागत करीब 129 करोड़ रुपये और रेलवे ओवर ब्रिज बनाने पर कुल लागत लगभग 376 करोड़ रुपये आएगी। उनके अनुसार बल्लभगढ रेलवे स्टेशन पर करीब 48 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य प्रगति पर है। जिसमें रेलवे का निर्माण, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, शेल्टर व यात्रियों की सुविधा बढाने के लिए इलैक्ट्रिक एस एंड टी सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं।
विकास कार्यो पर आएगाी 35 करोड़ की लागत
वहीं फरीदाबाद न्यू टाउन रेलवे स्टेशन के विकास कार्यो पर करीब 35 करोड़ रुपए की लागत आएगी। जिसमें भवन सुधार कार्य, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, शेल्टर व यात्रियों की सुविधा बढाने के लिए इलैक्ट्रिक एस एंड टी सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा पलवल रेलवे स्टेशन पर भी करीब 45 करोड़ रुपए की लागत से विकास कार्य प्रगति पर हैं। इनमें स्टेशन निर्माण, फुट ओवर ब्रिज, प्लेटफार्म, शेल्टर व यात्रियों की सुविधा बढाने के लिए इलैक्ट्रिक एस एंड टी सहित अन्य कार्य करवाए जा रहे हैं।

उन्होंने पिछले 70 साल में पूर्व की सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में रेलवे को फाटक रहित बनाने का अभियान चलाया जा रहा है जबकि पूर्व की सरकारों ने इस कोई ध्यान नहीं दिया गया था। उन्होंने कहा कि रेलवे फाटकों पर घंटे खड़े होने से जहां लोगों को मानसिक पीड़ा होती है वही लोगों का समय भी बर्बाद होता है और ईंधन की खपत का भी बोझ लोगों को उठाना पड़ता है। वहीं इस मौके पर विकसित भारत विकसित रेल प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली छात्राओं ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसके चलते उन्हें आज सम्मानित किया गया ।