All India Farm Labor Union

Panipat : खेत मजदूर यूनियन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर निकाला रोष मार्च, मनरेगा के तहत काम दिलवाने की मांग

पानीपत बड़ी ख़बर हरियाणा

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन बापौली ब्लॉक कमेटी के नेतृत्व में मनरेगा मजदूरों एवं ग्रामीण परिवारों के जीवन के सवालों पर बापौली गांव की अनुसूचित जाति (रविदास) चौपाल में खेत मजदूर यूनियन की आम सभा आयोजित की गई। सभा का संचालन खेत मजदूर यूनियन जिला संयुक्त सचिव एवं बापौली ब्लॉक कमेटी सचिव ओमपाल ने किया। सभा की अध्यक्षता खेत मजदूर यूनियन बापौली ब्लॉक अध्यक्ष रोहतास बापौली ने की।

इस दौरान अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने रविदास जिला अध्यक्ष रोहतास की अगुवाई में बापौली रविदास चौपाल से बीडीपीओ दफ्तर तक सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष मार्च निकाला। इसके बाद मौके पर बीडीपीओ की अनुपस्थिति में एसईपीओ ने मजदूरों की समस्याओं पर खेत मजदूर यूनियन का ज्ञापन लिया।

यूनियन 1

ज्ञापन पर चर्चा करते हुए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन राज्य अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा कि मनरेगा में मांग करने के बावजूद काम नहीं मिल रहा, भ्रष्टाचार का बोलबाला है। मनरेगा के तहत 600 रुपये दैनिक मजदूरी दी जाए। बुढ़ापा, विकलांग,विधवा पेंशन के लिए आनॅ लाइन के नाम पर लाभार्थियों की लूट बंद की जाए। जरुरतमंद परिवारों को मकान निर्माण के लिए अनुदान जारी किया जाए। खेत मजदूरों को काम करते हुए मृत्यु होने पर 15 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मगार कल्याण बोर्ड की ओर से कैंप लगाकर पंजीकरण किए जाएं और दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Whatsapp Channel Join

यूनियन 2

महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत आवासीय प्लटो के लाभ से वंचित गांवों में भी 100-100 वर्ग गज के रिहायशी प्लाट दिए जाने की योजना सरकार लागू करें। फेमिली आईडी के नाम पर कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रखना बंद करो। इस मौके पर यूनियन के संयुक्त सचिव राजेंद्र, जिला अध्यक्ष रोहतास, रोहतास बापौली, सचिव ओमपाल, कृष्ण, जगदीश, सहीराम, उमर सिंह, सुरेंद्र, मतलेश, सुमन, भूरो, मीना, रतनी, दर्शन, कविता, राजवंती, राजेश, संदीप, शीला, माया, वकीला, सुनीता औरमनुब्बर आदि मौजूद रहे।