किसान नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के करनाल पहुंचकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी समेत सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने बताया कि उन्हें कोई न्यौता नहीं मिला और चुटकी में कहा कि वे राजनीति से दूर रहते हैं। टिकैत ने रैली को इलेक्शन वाली रैली बताई और कहा कि खेलों से स्वास्थ्य ठीक रहता है और युवा नशे से भी दूर रहता है।
किसान नेता ने राजस्थान में एमएसपी की गारंटी कानून की बात की और कहा कि अब एमएसपी राजनीति में शामिल हो चुका है। उन्होंने गन्ने के दामों पर भी टिप्पणी की और कहा कि सरकार को रेट बढ़ाना चाहिए। टिकैत ने भविष्य में राष्ट्रीय आंदोलन का ऐलान किया और इसमें एमएसपी, प्रदूषण, और लखीमपुर जैसे मुद्दे शामिल होंगे।
उन्होंने मोदी पर साधा निशाना लगाते हुए कहा कि देश में कोई भी किसी को कुछ भी कह सकता है और उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल ही रहने देने की अपील की। टिकैत ने प्रदूषण के मुद्दे पर भी बात की और हरियाणा और पंजाब के किसानों के नाम दिल्ली की प्रदूषण लिस्ट से कब कटेगा, इस पर सवाल उठाया।