Gohana started indefinite strike

Gohana में खराब फसलों का मुआवजा न मिलने से नाराज किसानों ने अनिश्चितकाल धरना किया शुरू, बोलें Insurance Company डकार गई मुआवजा

बड़ी ख़बर सोनीपत हरियाणा

सोनीपत, हिसार, अंबाला, जींद, महेंद्रगढ़, कलस्टर 2 प्रधानमंत्री फसल बुला योजना एक साल से बंद होने को लेकर भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप द्वारा सोनीपत जिले में खराब फसलों का मुआवजा की फसल बीमे द्वारा नही दिए जाने पर गोहाना एसडीएम कार्यालय के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया है।

अनिश्चित काल धरने गोहाना में अगुवाई सत्यवान नरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ने की। सत्यवान नरवाल ने सरकार द्वारा फसल बीमा कंपनियां किसानों की खराब फसल का मुआवजा डकार गई है। सरकार से मांग है किसानों को जल्द से जल्द खराब फसल का मुआवजा दिया जाए, नही तो आने वाले चुनाव में किसान बीजेपी सरकार की नींव हिलाने का काम करेंगे। सत्यवान नरवाल प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया हरियाणा में कई जिलों में किसानों को साठ से सत्तर प्रतिशत तक फसल खराब का मुआवजा मिला नही है। जबकि किसानों ने अपनी फसल बीमे का प्रीमियम भी भरा हुआ है, लेकिन खराब फसलों का मुआवजा फसल बीमा कपनियां खा गई है।

सरकार को हम चेताना चाहते है, अगर सरकार ने उनकी खराब फसलों की मुआवजे की मांग को पूरा नहीं किया है। किसानों को मुआवजा नहीं देने को लेकर किसानों में रोष है। जिसके चलते आज से किसानो ने कहा खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चित काल के लिए धरना शुरू कर दिया है।

Whatsapp Channel Join