Farmers blocked KGP Expressway in Faridabad

Faridabad में किसानों ने KGP Expressway किया जाम, 4 माह से चल रहा था Greenfield Expressway पर धरना, केंद्रीय मंत्री पर जड़े Allegation

फरीदाबाद बड़ी ख़बर हरियाणा

फरीदाबाद के मोहना से होकर गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से किसान मोहना के पास कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। आज उनके सब्र का बांध टूट गया और मोहना और आस-पास के गांव के किसानों ने केजीपी एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया।

बता दें कि यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट पर लगता है और चंदावली के पास से होकर गुजरता है। किसानों की मांग है कि मोहना के पास उतार-चढ़ाव के लिए कट दिया जाए, ताकि फरीदाबाद की लोगों को भी इस एक्सप्रेसवे का फायदा पहुंचे, लेकिन मोहना के पास कट नहीं दिया गया और उसे बढ़ाकर यूपी में फरीदा गांव के पास दिया गया है। जिससे फरीदाबाद के किसानों को नाराजगी है। स्थानीय किसान राहुल तंवर और धरना संचालक देवी सिंह लांबा ने बताया कि कई महीनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पनहेरा गांव में आए थे और किसानों ने ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना के पास कट दिए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें कट दिए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कट नहीं दिया गया।

download 11

किसानों को उस कट का नहीं कोई फायदा

Whatsapp Channel Join

राहुल तंवर ने फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनके अनुसार कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने फायदे के लिए यूपी के फरेदा गांव के पास उतार-चढ़ाव के लिए कट बनवाया है। जिसके चलते फरीदाबाद के किसानों को उस कट का कोई फायदा नहीं हो रहा है। इसीलिए किसान मोहना में कट दिए जाने की मांग कर धरने पर हैं।

2020 6image 19 03 339161974gurgar ll

प्रदर्शन को लेकर तैनात पुलिस बल

किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। 4 फरवरी को मोहना मंडी में पंचायत हुई थी। जिसमें 10 दिन का समय दिया गया था। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार और केंद्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आश्वासन के बाद भी आज तक कट नहीं दिया गया है। आज किसानों ने केजीपी एक्सप्रेस पर कुछ देर का सांकेतिक रूप से जाम किया और चेतावनी दी कि अगर 3 मार्च तक कट नहीं हुआ, तो वे पूर्ण रूप से धरने पर बैठेंगे।

23 08 2022 expressway projects in up 2 23004858 175327514