फरीदाबाद के मोहना से होकर गुजर रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर पिछले 4 महीने से ज्यादा समय से किसान मोहना के पास कट की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। आज उनके सब्र का बांध टूट गया और मोहना और आस-पास के गांव के किसानों ने केजीपी एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया।
बता दें कि यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट पर लगता है और चंदावली के पास से होकर गुजरता है। किसानों की मांग है कि मोहना के पास उतार-चढ़ाव के लिए कट दिया जाए, ताकि फरीदाबाद की लोगों को भी इस एक्सप्रेसवे का फायदा पहुंचे, लेकिन मोहना के पास कट नहीं दिया गया और उसे बढ़ाकर यूपी में फरीदा गांव के पास दिया गया है। जिससे फरीदाबाद के किसानों को नाराजगी है। स्थानीय किसान राहुल तंवर और धरना संचालक देवी सिंह लांबा ने बताया कि कई महीनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पनहेरा गांव में आए थे और किसानों ने ग्रीन एक्सप्रेसवे पर मोहना के पास कट दिए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री ने उन्हें कट दिए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक कट नहीं दिया गया।

किसानों को उस कट का नहीं कोई फायदा
राहुल तंवर ने फरीदाबाद के सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पर भी गंभीर आरोप लगाए। उनके अनुसार कृष्ण पाल गुर्जर ने अपने फायदे के लिए यूपी के फरेदा गांव के पास उतार-चढ़ाव के लिए कट बनवाया है। जिसके चलते फरीदाबाद के किसानों को उस कट का कोई फायदा नहीं हो रहा है। इसीलिए किसान मोहना में कट दिए जाने की मांग कर धरने पर हैं।

प्रदर्शन को लेकर तैनात पुलिस बल
किसानों के प्रदर्शन को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए हैं। 4 फरवरी को मोहना मंडी में पंचायत हुई थी। जिसमें 10 दिन का समय दिया गया था। इस दौरान किसानों ने मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार और केंद्र परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चुकी हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आश्वासन के बाद भी आज तक कट नहीं दिया गया है। आज किसानों ने केजीपी एक्सप्रेस पर कुछ देर का सांकेतिक रूप से जाम किया और चेतावनी दी कि अगर 3 मार्च तक कट नहीं हुआ, तो वे पूर्ण रूप से धरने पर बैठेंगे।
