गोहाना के आहुलाना शुगर मिल की शुरुआत ना होने से किसानों का हल्ला बोल देखने को मिला है। किसानों का आरोप है कि प्रशासन ने औपचारिकता के तौर पर 5 दिन पहले शुगर मिल का शुभारंभ किया गया था। किसानों को ना तो गन्ने की पर्चियां भेजी गई है। प्रशासन बार-बार किसानों को गुमराह कर रहा है।
किसानों ने कहा है कि शुगर मिल प्रशासन के आश्वासन पर लेबर को बुलाया गया था। लेकिन थाना का शुगर मिल ना चलने के कारण मजदूर वापस लौट रही है। किसानों पर दोहरी मार पड़ रही है। किसानों ने ऐलान किया है कि शाम तक अगर शुगर मिल की शुरुआत नहीं होती तो कल किसान अपना गन्ना लेकर शुगर मिल के गेट के सामने हल्ला बोल करेंगे और शुगर मिल गेट पर तालाबंदी करेंगे। वही गोहाना शुगर मिल के एमडी आशीष वशिष्ठ ने आश्वासन दिया है कि किसानों को पर्चियां भेज दी जाएगी और शाम को ही शुगर मिल शुरू हो जाएगा।

औपचारिकता के तौर पर शुगर मिल का आनन -फानन में 5 दिन पहले किया शुभारंभ
गोहाना के आहुलाना शुगर मिल का 2023-24 का पिराई सत्र का शुभारंभ 5 दिन पहले शुरू किया गया था। लेकिन शुगर मिल प्रशासन की तरफ से किसानों को अभी तक गन्ना लाने की पर्चीयां भी नहीं भेजी गई। किसानों ने आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी करते हुए शुगर मिल गेट पर तालाबंदी करने का ऐलान किया था। हालांकि मौके पर गोहाना शुगर मिल एमडी आशीष वशिष्ठ ने मौके पर पहुंचकर किसानों को आश्वासन दिया है। आज किसानों को पर्चियां भेजी जाएगी। जल्द ही शुगर मिल शुरू कर दिया जाएगा।

मिल में लगाया गया है नया बॉयलर
वही किसान नेता सत्यवान नरवाल ने बताया कि प्रशासन यह कह रहा है कि नया बॉयलर लगाया गया है। लेकिन बॉयलर लगाना था तो समय पर लगाना चाहिए था। किसान नेता का यह भी कहना है कि समय पर गन्ना शुगर मिल में न पहुंचने के कारण किसान अपनी गेहूं की बिजाई भी नहीं कर पा रहे हैं। शुगर मिल लेट होने के कारण किसानों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

किसानों का आरोप नहीं भेजी गई गन्ने की पर्चीयां
वहीं किसानों का यह भी आरोप है कि यहां का प्रशासन उन्हें बार-बार झूठ बोलता है। शुगर मिल एमडी से कई बार मुलाकातें कर चुके हैं। कई बार ज्ञापन भी दे चुके हैं किसानों का यह भी आरोप है कि प्रशासन द्वारा आनन फानन में शुगर मिल की शुरुआत तो कर दी गई। लेकिन शुगर मिल का पूरा काम मेंटेनेंस का नहीं हो पाया है और जिसके चलते एक दिन भी शुगर मिल नहीं चल पाया है।
उनका यह भी कहना है कि प्रशासन के आश्वासन पर उन्होंने प्रवासी मजदूरों को खेत में गन्ना छीलने के लिए बुला लिया है और प्रशासन द्वारा अभी तक पर्ची भी नहीं दी गई है और जिसके चलते मजदूर वापस लौट रही है और लेबर घर लौट जाएगी तो किसानों के लिए गन्ने की छिलाई करवाना काफी मुश्किल हो जाएगा।

गोहाना के एमडी आशीष वशिष्ठ ने कहा शाम तक होगा शुगर मिल चालू
शुगर मिल एमड़ी आशीष वशिष्ठ का कहना है कि शुगर मिल चल रहा है। नया बॉयलर लगाया गया है उसको सुचारु करने के लिए थोड़ा समय लगता है। वहीं एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने दावा करते हुए कहा है कल से श्लो फायरिंग का काम शुरू हो गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों का काम को लेकर संबंधित विभाग को निर्माण कार्य के लिए बोल दिया गया है। उसका पैच वर्क पूरा कर लिया गया है और कुछ बाकी है। आशीष वशिष्ठ ने दावा किया है कि शुगर मिल आज रात से सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा।