Farmers took out tractor march regarding MSP

Sonipat में MSP को लेकर किसानों ने निकाला Tractor March, खरखौदा SDM को सौंपा मांग पत्र

बड़ी ख़बर राजनीति सोनीपत हरियाणा

खरखौदा की अनाज मंडी में भारतीय नौजवान किसान यूनियन के बैनर तले क्षेत्र के किसान एकत्रित हुए और ट्रैक्टरों के साथ अपना मार्च शुरू किया। जिसमें किसान शहर के बीचों बीच होते हुए लघु सचिवालय पहुंचे और वहां पर खरखौदा एसडीएम ज्योति मित्तल को अपना मांग पत्र सौंपा। किसानों ने केंद्र सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने एसपी देने वादा किया था।

खरखौदा में किसानों ने एकत्रित होकर ट्रैक्टर यात्रा निकाली है। इस दौरान किसानों ने कहा कि सत्ता में आने से पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने एमएसपी देने का वादा किया था। जिसमें खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल है, लेकिन सत्ता पाने के करीब 10 साल बाद भी आज तक किसानों को एमएसपी नहीं दिया जा रहा है और अगर किसान एमएसपी की मांग उठती है, तो उस मांग को भी दबाने का काम इस सरकार में किया जा रहा है, लेकिन स्पष्ट कर देना चाहते है कि किसी भी स्तर पर न तो किशन झुकेगा और न ही किसान की मांग को कमजोर पड़ने दिया जाएगा।

Screenshot 2441

इसी को लेकर को ट्रैक्टर मार्च निकलते हुए अनाज मंडी खरखौदा से होते हुए रोहतक रोड बाईपास, मटिण्डू रोड बाईपास, सांपला रोड बाईपास, बहादुरगढ़ रोड बाईपास से होते हुए, दिल्ली चौक व थाना कलां चौक से होते हुए अपने ट्रैक्टरों के साथ किसान लघुसचिवालय खरखौदा पहुंचे और उनकी तरफ से अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम एसडीएम खरखौदा को मांग पत्र सौंपा गया।

Screenshot 2446

Screenshot 2445

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *