Panchayat Minister doing in Fatehabad

Fatehabad में ये क्या कर बैठे पंचायत मंत्री, बाढ़ मुआवजे को लेकर Devendra Babli को घरने पहुंचे किसानों को मारे धक्कें, प्रदर्शनकारियों-समर्थकों में Fight

फतेहाबाद बड़ी ख़बर राजनीति हरियाणा

हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली को किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा। बबली जाखल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रेलवे को लेकर किए जा रहे लाइव प्रसारण कार्यक्रम में पहुंचे थे। उनके आने से पहले ही बाढ़ मुआवजा मांग रहे किसानों ने डेरा डाल लिया।

बता दें कि किसानों के विरोध को देखते हुए बबली पैदल ही कार्यक्रम स्थल की तरफ चल पड़े। रास्ते में किसानों ने उन्हें रोक लिया। इस बीच देवेंद्र बबली किसानों को धक्का देकर आगे की तरफ निकल गए। किसानों की बबली के समर्थक के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद पुलिस के सामने ही किसानों ने उसकी पिटाई कर डाली। देवेंद्र बबली ने एक पुलिस अधिकारी को कॉल कर फटकार लगाई। जिसमें वह कहते सुन रहे हैं कि 3 आदमी हैं, मैं पैदल घूम रहा हूं।

Panchayat Minister doing in Fatehabad - 2

किसान बोलें मंत्री बबली को नहीं लौटने देंगे वापस

Whatsapp Channel Join

देवेंद्र बबली ने एक पुलिस अधिकारी को कॉल कर फटकार लगाई। जिसमें वह कहते सुन रहे हैं कि 3 आदमी हैं, मैं पैदल घूम रहा हूं। कार्यक्रम स्थल पर भी नारेबाजी की बबली के कार्यक्रम स्थल पर भी किसान पहुंच गए और नारेबाजी की। किसानों ने चेतावनी दी कि अब वे मंत्री बबली को जाखल से वापस नहीं लौटने देंगे। जिसको लेकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है और वाटर कैनन को भी बुलाया गया है।

Panchayat Minister doing in Fatehabad - 3

जाखल में तनाव की स्थिति

देवेंद्र बबली ने कार्यक्रम के बाद कहा कि कुछ लोग किसानों के नाम पर राजनीति कर किसानी व किसानों को बदनाम कर रहे हैं, ऐसा न करें। किसानों की मांगों पर 4 दिन पहले ही वे नारेबाजी करने वाले लोगों के साथ चांदपुरा रेस्ट हाउस में मिले थे, उनकी मांगों पर गौर किया जा रहा है। 2-4 भाई यहां नारेबाजी कर किसानों को बदनाम न करें। इस तरह की घटिया राजनीति कुछ लोग करते हैं, कमरे में कुछ और बाहर कुछ और करते हैं।

Panchayat Minister doing in Fatehabad - 4