हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर से हिरासत में लिए गए किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे किसानों ने लुधियाना के DMC अस्पताल में हंगामा कर दिया। पुलिस ने किसानों को डल्लेवाल से मिलने से रोकने का प्रयास किया, जिस पर किसानों और पुलिसकर्मियों के बीच काफी देर तक बहस हुई।
किसानों का विरोध और पुलिस का कड़ा रवैया
पुलिसकर्मियों का कहना था कि उन्हें ऊपर से आदेश मिले हैं, इसलिए वे किसानों को डल्लेवाल से मिलने नहीं दे सकते। इस पर किसान भड़क गए और उन्होंने सवाल किया कि यह आदेश किसने दिए हैं और किसे मौके पर बुलाया जाए। लेकिन पुलिस ने किसी भी किसान नेता को बुलाने से इनकार कर दिया। इसके बाद किसानों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

पुलिस ने हिरासत में लिया दो नेताओं को
हंगामे के बाद पुलिस ने स्थिति को शांत करने के लिए दो किसान नेताओं को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने ले गई। वहीं, कई किसान DMC अस्पताल में ही डटे रहे और डल्लेवाल से मिलने की जिद पर अड़े रहे।
डल्लेवाल की हिरासत और मरणव्रत की योजना
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर को मरणव्रत पर जाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। डल्लेवाल की पुलिस कस्टडी में करीब 58 घंटे बीत चुके हैं, और इस दौरान उनसे किसी को मिलने या बात करने की अनुमति नहीं दी गई।

डल्लेवाल की तस्वीर आई सामने
बीते बुधवार को हिरासत के 44 घंटे बाद, लुधियाना के DMC अस्पताल से डल्लेवाल की पहली तस्वीर सामने आई, जिसमें वह DMC के अंदर जाते हुए दिखाई दिए। हालांकि, उनके साथ पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।

	





