Screenshot 697

Fatehabad : दीपावली की रात Handloom गोदाम में लगी भयंकर आग, गोदाम के साथ लगते मकान को भी लिया चपेट में, लाखों का नुकसान

फतेहाबाद हरियाणा

फतेहाबाद में दीपावली की रात जहां एक तरफ आतिशबाजी हो रही थी तो वहीं बाजार के बीचो बीच स्थित एक हैंडलूम के गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भड़क गई कि उसने साथ लगते एक मकान को भी चपेट में ले लिया। जिससे लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया और पीडि़त परिवारों के लिए दीपावली काली साबित हो गई। हैंडलूम गोदाम के साथ ही जूतों का भी एक गोदाम था, लोगों ने तुरंत फुरत में उसका सामान बाहर निकाला, क्योंकि दोनों गोदामों के बीच एक ही दीवार थी और लपटें वहां तक पहुंचना शुरू हो गई थी।

वहीं सूचना देने के बावजूद दमकल की मात्र एक गाड़ी काफी देर बाद मौके पर पहुंची, जिससे आग काबू नहीं आई तो करीब दो घंटे बाद दूसरी गाड़ी पहुंची। गोदाम का रास्ता संकरा होने और दमकल की गाडियों की कमी के चलते तीन घंटों बाद आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि सुबह तक आग की लपटें राख के ढेरों में देखने को मिली। समय रहते दमकल सहायता न मिलने पर लोगों में रोष भी देखने को मिला। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना

जानकारी के अनुसार थाना रोड स्थित सुपर हैंडलूम का गोदाम जवाहर चौक में थारा राम स्वीट्स के पीछे गली में बना हुआ है। रात करीब साढ़े 9 बजे बाद गोदाम में धुआं निकलने लगा। सूचना पाकर गोदाम मालिक सूरजभान नागपाल व उनके पुत्र विजय मौके पर पहुंचे। इतने में आग तेजी से भड़कनी शुरू हो गई। फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन काफी देर तक दमकल गाड़ी नहीं पहुंची।

गोदाम की चाबी न मिलने पर गोदाम का तोड़ा ताला

गोदाम की चाबी नहीं मिली तो ताला तोड़कर गेट खोला गया। वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और सभी ने अपने स्तर पर बाल्टियों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन गोदाम में कपड़े का सामान होने के चलते आग तेजी से बढ़ती गई और ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। जिसके बाद गोदाम के पीछे ही स्थित एक मकान में भी आग की लपटें पहुंचना शुरू हो गई। मकान में एक ऑटो रिक्शा चालक अपने परिवार सहित किराये पर रह रहा है।

एक घंटे में पहुंची दमकल गाड़ी

करीब घंटेभर बाद एक दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन नाकाफी साबित हुई। जिसके बाद साथ लगते जूतों के गोदाम को बचाने के लिए लोगों ने प्रयास शुरू कर दिए और उसका सामान बाहर निकाला जाने लगा। काफी देर बाद करीब 12 बजे दूसरी गाड़ी मौके पर पहुंची और गोदाम को दो तरफ से पानी की बौछारें की गई, ताकि आग पर काबू पाया जा सके, लेकिन एक बजे बाद जब आग बुझी, तब तक सबकुछ राख हो गया था।

दीवार में कई जगह सुराग कर अंदर डाला पानी

बिल्डिंग में भी काफी जगह दरारें आ चुकी थी और आग से प्लास्टर तक उतर गया था। आग बुझाने के लिए दीवार में कई जगह सुराख किए गए, जिसके अंदर से पानी की बौछारें की गई। आज सुबह भी राख के ढेरों में आग सुलगती देखी गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने गाड़ी की कमी पर बताया कि रतिया और नागपुर क्षेत्र में भी आग की सूचना मिलने पर गाडिय़ां उधर गई हुई हैं, जिस कारण यहां अभी एक गाड़ी मौके पर पहुंच पाई।