फतेहाबाद जिले के भट्टू क्षेत्र के गांव ठुइयां में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां चार युवकों ने मिलकर कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) संचालक को गोली मार दी। गांव के रहने वाले करीब 35 वर्षीय प्रदीप कुमार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का CSC सेंटर चला रहे थे। रोज की तरह वे अपने सेंटर पर काम में व्यस्त थे कि तभी बाइक सवार चार युवक वहां पहुंचे।
एक युवक ने बैंक खाते से 30 हजार रुपए निकालने की बात कहकर आधार कार्ड मांगा गया तो बहाने से बाकी युवक भी दुकान में घुस आए। अचानक उन्होंने प्रदीप से लैपटॉप छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर एक युवक ने फायरिंग कर दी, जिससे गोली सीधे प्रदीप की छाती में जा लगी।
गोली लगते ही हड़कंप मच गया। आरोपी मौके से फरार हो गए और पीलीमंदोरी की ओर भाग निकले। वहीं, गंभीर रूप से घायल प्रदीप को तुरंत भट्टू के सीएचसी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद परिजन उसे हिसार रेफर कर ले गए। गांव में घटना की खबर फैलते ही भारी संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए।
सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल और अस्पताल दोनों जगह पहुंची और जांच शुरू की। शुरुआती जांच में मामला लूटपाट और जानलेवा हमले का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।