fatehabad-gali me khel rhe bacche per gaaye ne kiya hamla baal baal bcha

Fatehabad : गली में खेल रहे बच्चे पर गाय ने किया हमला, बाल-बाल बचा

फतेहाबाद हरियाणा

प्रदेश के सभी शहरों में बेसहारा गौवंश द्वारा वाहन चालकों सहित बच्चों को अटैक करना आम बात हो गई है। जिसके कारण सभी शहरों की जनता काफी परेशान हो चुकी है। जिसको लेकर संबंधित नगर-निगम, नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं में शिकायतें भी पहुंच रही है, लेकिन उनकी समस्या का कोई भी समाधान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण लोग हादसों के शिकार हो रहे है।

ऐसा ही माजरा फतेहाबाद के जगजीवनपुरा में मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब शाम के समय गाय ने गली में बच्चे पर अटैक कर दिया। बच्चे की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और उसे गाय की चंगुल से छुड़ाया। पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद से लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि वह इसको लेकर डीसी से मुलाकात करेंगे।

गली में स्केट स्कूटर चला रहा था 6 वर्षीय बच्चा

Whatsapp Channel Join

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 12 के जगजीवनपुरा क्षेत्र की गली नंबर 7 में 6 वर्षीय जयवर्धन स्केट स्कूटर चला रहा था। जैसे ही बच्चा गाय के पास से गुजरा तो वह उसे मारने के लिए दौड़ी। बच्चा डर की वजह से भागता हुआ गिर गया। इसके बाद गाय से उस पर अटैक किया। बच्चा चिल्लाया तो एक दुकान का संचालक रमन और अन्य लोग वहां दौड़कर आए और बच्चे को गाय से बचाया।

पार्षदों ने बताया फैला हुआ है आतंक
वार्ड पार्षद मोहन लाल नारंग ने कहा कि वार्ड में पहले से ही बंदरों का आतंक है। जिसको लेकर बहुत बार विवाद खड़ा हो चुका है। वहीं शहर में पशुओं की समस्या को लेकर भी आवाज उठाई जाती है, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया जाता। घटना से लोगों में डर और रोष है और वे लगातार पशुओं की दिक्कतें प्रशासन के संज्ञान में लाते रहे हैं। नगर परिषद हाउस की पहली मीटिंग में उन्होंने यह मुद्दा उठाया, लेकिन इसे संजीदगी से नहीं लिया गया। बंदरों को लेकर लोगों को धरने तक लगाने पड़े।