A massive fire broke out in straw bales in Fatehabad

Fatehabad में पराली की गाठों में लगी भयंकर आग

फतेहाबाद

Fatehabad के भूना क्षेत्र में सिंथला गांव में पराली की गांठों में शुक्रवार शाम करीब साढ़े सात बजे आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि इसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी औैर क्षेत्र में धुआं ही धुआं फैल गया। सूचना पाकर जिले की सात दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद भी पर देर रात तक पूर्ण रूप से आग पूर काबू नहीं पाया जा सका। इस दौरान ट्रैक्टर व मशीनों की मदद से पराली की गांठों को उठाकर अलग किया गया, ताकि आग आगे न बढ़े।

जानकारी के अनुसार सिंथला गांव के करणी माता मंदिर के समीप बायो एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी डूल्ट ने दो एकड़ में पराली स्टोर केंद्र बनाया हुआ है। जहां पर किसानों के खेतों से पराली की गांठें लाकर एकत्रित की गई थी। शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे पराली के गांठों में अचानक से आग लग गई। मंदिर के पुजारी सुभाष चंद्र ने पराली के स्टॉक में आग के गुबार निकलते देखे तो उसने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को लाउडस्पीकर के माध्यम से दी। इस पर सरपंच सुधीर जाखड़ ने मौके पर पहुंचकर तुरंत घटना की सूचना डायल 112 व फायर ब्रिगेड को दी।

कई जिलों की फायर ब्रिगेड गाड़िया पहुंची

Whatsapp Channel Join

2 32

सूचना मिलते ही फतेहाबाद, रतिया, टोहाना,भूना व धारसूल दमकल केंद्र से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग के भयंकर रूप को देखते हुए जिला के अन्य फायर केंद्रों से गाड़ियों को बुलाया गया। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां टोहाना और एक-एक गाड़ी फतेहाबाद, भूना व रतिया से मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की सात गाड़ियों ने कई घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाने के लिए प्रयासरत थी।