बाढ़ के बाद किसानों के बीच पहुंचे आप नेता, हरियाणा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

फतेहाबाद राजनीति

यमुना का बढ़ता जलस्तर लगातार हरियाणा के लोगों के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। इस बीच आम आदमी पार्टी के कैंपेन कमेटी के चेयरमैन डॉ अशोक तंवर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने खुद पहुंचे।

डॉ. तंवर शनिवार को हरियाणा के फतेहाबाद ज़िले में स्थित रतिया नगर में पहुंचे और घग्गर पुल पर जाकर उन्होंने जलभराव का जायजा लेते हुए बाढ़ से परेशान किसानाों से भी मुलाकात की।

तंवर ने किसानों के बीच भाषण देते हुए हरियाणा की गठबंधन सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा में वर्तमान की खट्टर सरकार ने समय रहते बाढ़ से बचाव के इंतजाम किए होते तो आज हालात ऐसे नहीं होते’।

Whatsapp Channel Join

साथ ही तंवर ने हरियाणा की खट्टर सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘केंद्र सरकार से मदद मिलने के बावजूद भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को सहायता नहीं मिल रही’।

तंवर का यह कहना है कि सरकार को किसानों की समस्या पर तुरंत ध्यान देना चाहिए और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से जल्द पानी निकासी की जानी चाहिए।