भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने विपक्षी पार्टियों पर हिंसा कराने का लगाया आरोप, बोले- साजिश के तहत हुई नूंह हिंसा

फतेहाबाद

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ ने विपक्षी पार्टियों पर हरियाणा में हिंसा कराने का आरोप लगाया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि दुर्भाग्य है कि नूंह में ब्रजमंडल की यात्रा पर साजिश के तहत बड़ा हमला हुआ। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा ने पूरे हरियाणा को हिंसा की आग में झोंक दिया है।

नूंह हिंसा जांच में आए विपक्षी पार्टियों के नेताओं के नाम

ओपी धनखड़ ने बताया कि नूंह में हुई हिंसा साजिश की जांच की जा रही। जांच में आम आदमी पार्टी के नेता का भी नाम आया है, जिस पर केस दर्ज हुआ है। कांग्रेस पार्टी की भी सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई एक्टिविटी नजर आ रही है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों के नाम सामने आने से यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि यह दंगा देश को नफरत और भाईचारे में जातिवाद का जहर खोलने के लिए करवाया गया था। मामले में दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पन्ना प्रमुख सम्मेलन के आयोजन में बोले ओपी धनखड़

भारतीय जनता पार्टी की ओर से शहर की अनाज मंडी में पन्ना प्रमुख सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ मुख्य अतिथि रहे। धनखड़ ने कहा कि पन्ना प्रमुख पार्टी की रीढ़ की हड्डी हैं। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार करने के लिए हर 15 परिवार के ऊपर प्रमुख नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष बलदेव ग्रोहा, जगदीश चोपड़ा, भारत भूषण मिढ़ा, वेद फुलां, ब्लॉक समिति चेयरमैन केवल मेहता, नगरपालिका उपाध्यक्ष जोगिंद्र नंदा, सुखविंदर गोयल, श्याम कंबोज, नरेश टीटू सहित कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

घर-घर तक पहुंचाएंगे सरकार की नीतियों का लाभ

ओपी धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पार्टी के बनाए पन्ना प्रमुख सरकार की नीतियों को घर-घर तक पहुंचाएंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा पार्टी हकदार व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ देने में सहयोग करेंगी। एक पन्ना प्रमुख भले ही छोटा नाम हो, मगर पार्टी में जुड़ने के बाद वह बहुत बड़े पद पर पहुंच जाता है।