चोरों ने खंगाला घर, नगदी-मोबाइल और चांदी के सिक्के चोरी कर हुए फरार

फतेहाबाद

हरियाणा के फतेहाबाद स्थित जाखल कस्बे में चोरी का मामला सामने आया है। कस्बे में माता रानी मंदिर के पास एक मकान में देर रात चोरों ने सेंध लगा दी। मकान मालिक और उसका बेटा घर पर ही गहरी नींद सोते रहे। चोर ने दोनों को कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया।

मकान मालिक को चोरी की घटना का सुबह तकरीबन 3 बजे के आसपास पता चला। पिता और उसके बेटे ने सुबह करीब 5 बजे के आसपास किसी को बुलवाकर कमरा खुलवाया। बाहर आने के बाद दोनों ने देखा की घर में चोरी हुई है और इसके बाद चोरी की सूचना उन्होंने डायल 112 को दी।

3 बजे आंख खुली तो देखा फोन गायब है

Whatsapp Channel Join

मनोज कुमार ने जाखल थाना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उसकी पत्नी बाबा खाटू श्याम मंदिर दर्शन को गई हुई थी। वह और उसका लड़का घर पर ही सोए हुए थे। जब वह सुबह तीन बजे उठे तो उन्हें अपने घर का समान बिखरा मिला। उसने बताया कि उसके कमरे को भी बाहर से बंद कर दिया गया और मोबाइल भी गायब था।

चोरी कर चोर हुए फरार

उन्होंने सुबह करीब साढ़े पांच बजे बाहर से किसी व्यक्ति को आवाज लगाकर घर का दरवाजा खुलवाया। जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। घर से दो मोबाइल, नगदी और चांदी के सिक्के चोरी हो गए। पुलिस मामला दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी है।