CM Flying raids DRDO office

Fatehabad के DRDO कार्यालय में CM Flying ने की रेड, Farmers की मुआवजा राशि न मिलने को लेकर खंगाला Record

फतेहाबाद

Fatehabad में किसानों को मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत के बाद वीरवार को जिला राजस्व अधिकारी(DRDO) के कार्यालय में सीएम फ्लाइंग(CM Flying) की टीम ने दबिश दी। टीम ने पहले हाजिरी चेक की और फिर वर्ष 2021 से 2023 तक के खराब होने वाले फसलों के मुआवजे का पूरा रिकॉर्ड(Record) खंगाला।

बता दें कि सीएम फ्लाइंग टीम ने खराब होने वाली फसलों की संख्या, मुआवजे की राशि, वितरित मुआवजे, पेंडिंग मुआवजे, और पेंडिंग के कारणों का अध्ययन किया। इसके बाद टीम ने मुआवजा के मामले को सीएम सैनी के सामने भी रखा। दोपहर तक टीम की रेड कार्रवाई जारी रही। टीम में एसआई सुरेंद्र सिंह, एएसआई अनिल, एएसआई जयवीर सिंह, और सक्षम अधिकारी राकेश कुमार (राकेश कुमार) शामिल रहे। रेड के चलते लघु सचिवालय में हड़कंप बना रहा।

CM Flying raids DRDO office - 2

पिछले दिन रतिया क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष भी मुआवजा वितरण नहीं होने का मामला रखा गया था। सीएम फ्लाइंग के सदस्यों ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से मुआवजा वितरण की जानकारी ली। इसके अलावा तहसीलदारों के अकाउंट की भी जांच की गई।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें