दो साल में Dumping Point बना कचरे का पहाड़, जमा हुआ 35 हजार टन कचरा

फतेहाबाद

पिछले दो सालों से जिले के डंपिंग प्वाइंट पर कचरे का पहाड़ बन गया है। नगर परिषद ने बीघड़ रोड पर बने मुख्य कचरा डंपिंग प्वाइंट पर दो साल में 35 हजार टन कचरा डालने का दावा किया है। नगर परिषद ने कचरा डंपिंग प्वाइंट के पास दो एकड़ जमीन ठेके पर ली है। ये जमीन 1 लाख 76 हजार रुपये वार्षिक ठेके पर ली गई है। अब नई जमीन पर नगर परिषद कचरा प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगा।

डोर टू डोर कचरा उठान एजेंसी को 12 सितंबर तक कचरा प्रोसेसिंग प्लांट शुरू करने के निर्देश दिए गए है। एजेंसी इस प्लांट में गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करेगी। इसके अलावा कचरे में से प्लास्टिक, कागज, लोहा समेत अन्य सामान को अलग-अलग करना होगा।

प्रशासन ने ली ठेके पर दो एकड़ जमीन

Whatsapp Channel Join

फिलहाल एजेंसी खुद की जगह पर ही गीले-सूखे कचरे को अलग करके डंपिंग प्वाइंट पर पहुंचा रही है। इसको लेकर जिला नगर आयुक्त संजय बिश्रोई भी आपत्ति जता चुके हैं। एजेंसी ने नगर परिषद से अलग से जगह मांगी थी। इसी के चलते नगर परिषद ने अब ठेके पर दो एकड़ जगह ली है।

डंपिंग प्वाइंट पर दो साल में जमा हुआ 35 हजार टन कचरा

नगर परिषद की बीघड़ रोड पर साढ़े तीन एकड़ जगह है। यहां पर नगर परिषद ने मुख्य कचरा डंपिंग प्वाइंट बना रखा है। नगर परिषद ने वर्ष 2014 से लेकर 2021 तक जमा हुए कचरे का निस्तारण करवाया। एजेंसी ने सात साल में जमा हुए 47 हजार टन कचरे का निस्तारण किया था।

इसके बाद मात्र दो साल में ही 35 हजार टन कचरा डंपिंग साइट पर भरने का दावा किया जा रहा है। वहीं विशेषज्ञों की माने तो डंपिंग साइट पर कचरा कम है जबकि व्यवस्थित तरीके से न डालने के कारण दिखाया ज्यादा जा रहा है।

क्या है शहर की स्थिति

  • शहर की कुल जनसंख्या – 90 हजार
  • कुल वार्ड – 27
  • रोजाना निकल रहा कचरा – 35 से 40 टन कचरा

नगर परिषद ने कचरा प्रोसेसिंग प्लांट के लिए दो एकड़ जगह ली है। डोर टू डोर एजेंसी 12 सितंबर तक काम शुरू कर देगी। पहले की जगह पर एकत्रित हुए कचरे के निस्तारण को लेकर टेंडर लगाया जा चुका है।