हरियाणा के फतेहाबाद(Fatehabad) में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की 11 अप्रैल को फतेहाबाद अनाज मंडी में हुई भाजपा विजय संकल्प रैली के खिलाफ किसान संगठन के प्रतिनिधियों ने डीएसपी(DSP) पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने किसानों पर जबरदस्ती की और एक किसान की पगड़ी(Turban) पर हाथ डाला। किसानों की मामले को देखने के लिए अन्य संगठनों से भी बात की जाएगी। किसान नेताओं ने बताया कि कल खनौरी बॉर्डर पर होने वाली मीटिंग(meeting) में भी यह मुद्दा उठाया जाएगा। उन्हें खुशी होगी कि किसान की बात सुनी जाए, लेकिन पगड़ी को छूना उन्हें बिल्कुल भी सही नहीं लगा। वे कहते हैं कि पगड़ी केवल सिख समुदाय की नहीं, बल्कि पूरे देश की गरिमा का प्रतीक है। भारतीय किसान यूनियन खेती बचाओ संघर्ष समिति के नेता जरनैल सिंह मलवाला ने बताया कि रैली के विरोध में उनके किसान रतिया रोड पुल के नीचे खड़े थे।
पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने के लिए जबरदस्ती की। इसके बाद पुलिस ने उनके साथियों को भी घसीटा। मलवाला ने कहा कि डीएसपी जयपाल ने एक किसान मनदीप सिंह की पगड़ी पर हाथ डाला। मनदीप ने मुश्किल से अपनी पगड़ी संभाली। उन्हें लगा कि पुलिस ने उनके आंदोलन को बिगाड़ने का काम किया। उन्होंने कहा कि उन्हें एमएसपी, स्वामी नाथन की रिपोर्ट देने की मांग है। मामले को गंभीरता से लेकर विचार कर रहे हैं। कल की मीटिंग(meeting) में इस मामले पर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है।