Fatehbaad में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जब तक देश की जनगणना नहीं होगी, सरकार योजनाओं के आंकड़े गलत पेश कर जनता को गुमराह करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जातीय आंकड़े सामने आने पर ही सही योजनाएं तैयार की जा सकती हैं, ताकि लाभार्थियों के लिए बजट और योजना का निर्धारण सही तरीके से किया जा सके।
कुमारी सैलजा बुधवार को संत श्री रविदास भवन एवं छात्रावास समिति द्वारा आयोजित संत श्री गुरू रविदास जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार की घोषणाओं और आंकड़ों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार झूठी घोषणाएं कर अपनी पीठ थपथपाती है। यह सरकार अब जुुमलेबाज सरकार बन चुकी है।”
सैलजा ने हरियाणा सरकार की नीतियों को लेकर भी आपत्ति जताई और कहा कि भाजपा सरकार में आंकड़ों की जादूगरी देखने को मिल रही है, जहां एक महीने में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालों (बीपीएल) की संख्या बढ़ जाती है और फिर उसी महीने में अमीरों की संख्या भी बढ़ जाती है।

जनगणना की अहमियत पर कुमारी सैलजा की टिप्पणी
कुमारी सैलजा ने जनगणना की महत्वता पर जोर देते हुए कहा, “वर्ष 2011 के बाद से देश में जनगणना नहीं हुई है। अगर जातीय आंकड़े नहीं होंगे, तो सरकार यह कैसे निर्धारित करेगी कि कितने दलित, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर लोग हैं?” उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ सही तरीके से जनता तक पहुंचाने के लिए जनगणना की आवश्यकता है।
सिरसा-फतेहाबाद-अग्रोहा रेल लाइन पर बात
सैलजा ने सिरसा-फतेहाबाद-अग्रोहा रेल लाइन की महत्वता पर भी बात की और कहा कि यह रेल मार्ग क्षेत्र की जनता के लिए जरूरी है, जिससे लाखों श्रद्धालुओं को लाभ होगा और व्यापार भी बढ़ेगा। उन्होंने रेल मंत्री से इस पर जल्द कार्रवाई करने की बात कही।
भाजपा में गुटबाजी पर टिप्पणी
सैलजा ने भाजपा के भीतर की गुटबाजी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “अगर सरकार का एक वरिष्ठ मंत्री खुश नहीं है, तो ये सरकार प्रदेश की जनता को कैसे खुश रख सकती है? भाजपा का असली चेहरा अब जनता के सामने आ रहा है।”
इस कार्यक्रम में सैलजा ने संत श्री गुरू रविदास जी के चित्र के सामने शीश नवाया और सभी को जयंती की शुभकामनाएं दी। उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हमें संत-महात्माओं की वाणी पर चलकर समाज और देश का भला करना होगा।”
कार्यक्रम में विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, जयपाल सिंह लाली, और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।