फतेहाबाद में दीवार गिर गई, जिससे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया। घायल मजदूर गांव दरियापुर निवासी पम्मी को नागरिक अस्पताल लाया गया। यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। हादसे में करीब पांच मजदूर बाल-बाल बच गए।
मामले के मुताबिक रविवार को अनाजमंडी में एक मकान को तोडऩे का काम चल रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पांच से छह मजदूर काम लगे हुए थे।
दोपहर को अचानक दीवार गिर गई और मलबे के नीचे गांव दरियापुर निवासी मजदूर पम्मी दब गया। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों ने मलबा हटाकर बाहर निकाला और नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद अग्रोहा मेडिकल रेफर कर दिया गया। अस्पताल पहुंचे मजदूरों ने बताया कि गनीमत ये रही कि अन्य मजदूर कुछ दूरी पर खड़े थे, अगर पास होते तो हादसे का शिकार हो सकते थे।
दीवार गिरने से पहले एक मजदूर की हो चुकी है मौत
सिरसा रोड पर एक फैक्टरी में काम करने के दौरान पिछले दिनों हादसा हुआ था। इस दौरान चार मजदूर घायल हो गए थे और पंजाब निवासी एक मजदूर की मौत हुई थी। पुरानी बिलडिंग गिराते समय इस तरह के हादसे हो रहे हैं।