हरियाणा के Fatehbad जिले में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की जहरीला जानवर के काटने से मौत हो गई। उस वक्त उसका दादा भी वहां मौजूद था। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फेल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मताना गांव का साढ़े 4 साल का बच्चा रात के समय बहार खेल रहा था। उसका दादा उसके पास ही मौजूद था। जब जहरीले जानवर ने बच्चे को काटा तब बच्चे के दादा का ध्यान नहीं गया और गौरव अचानक रोने लगा। उसके दादा ने पूछा क्या हुआ उसने कहा कि मुझे कुछ काट गया है।
शरीर पड़ने लगा था नीला
जब उसका पैर देखा तो पैर पर जख्म था और तेजी से उसका शरीर नीला पड़ने लगा। शरीर नीला पड़ते देख परिवार वाले उसे तुरंत पास के अस्पताल ले गए। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया। यानी मात्र 20 मिनट के अंदर ही बच्चे के शरीर में जहर फैलने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि जख्म सांप के डसने जैसा नहीं है। किसी जहरीले जानवर ने उसे काटा है यह अभी पता नहीं चल पाया। इस घटना के बाद गांव में शोक व्याप्त कि किस जहरीले जानवर के काटने से बच्चे की मौत हुई है।