फतेहाबाद में दूध डेयरी में तोड़फोड़

Fatehbaad: दूध डेयरी में हंगामा, लोगों ने महिला टीचर का पीछा कर रहे 3 बदमाशों को दबोचा

फतेहाबाद

Fatehbaad के भट्टू रोड पर पूर्व विधायक दुड़ाराम की कोठी के सामने स्थित दूध डेयरी में बीती रात बदमाशों ने जमकर हंगामा किया। घटना के दौरान डेयरी में तोड़फोड़ की गई। मौके पर मौजूद भीड़ ने तीन बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि करीब आधा दर्जन बदमाश वहां से फरार हो गए।

महिला टीचर का पीछा करते पहुंचे बदमाश

पुलिस को दी शिकायत में निजी स्कूल की महिला टीचर ने बताया कि कुछ युवक उसका पीछा कर रहे थे। उन्होंने चेन छीनने और छेड़छाड़ करने का प्रयास किया। इसके अलावा, मारपीट और डेयरी संचालक की पगड़ी उतारने का भी आरोप लगाया गया है।

फतेहाबाद में एक निजी स्कूल की महिला टीचर का पीछा कर रहे बदमाशों ने भट्टू रोड पर स्थित दूध डेयरी में जमकर हंगामा किया। घटना के दौरान तीन आरोपियों को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि अन्य फरार हो गए।

स्कूटी से घर जा रही थी महिला

महिला टीचर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बाजार से अपनी स्कूटी पर घर जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी सोने की चेन झपटने की कोशिश की और पीछा करने लगे। डेयरी पर हमला

शिकायतकर्ता ने बताया कि थोड़ी देर बाद 10-12 लोग, जिनमें दो-तीन महिलाएं भी शामिल थीं, लाठी-डंडे और ईंटें लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने आते ही उससे मारपीट शुरू कर दी और दुकान में तोड़फोड़ कर दी। इस दौरान उसके चाचा की पगड़ी भी उतार दी गई।

डेयरी तक पहुंचा पीछा

टीचर के मुताबिक, जब वह शोर मचाती हुई लाल बत्ती चौक पर पहुंची, तब भी युवकों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा। खुद को बचाने के लिए उसने अपनी स्कूटी भट्टू रोड स्थित अपने पिता और चाचा की दूध डेयरी की तरफ दौड़ा दी। बदमाश डेयरी तक पहुंच गए और वहां भी हंगामा किया।

पुलिस जांच जारी

घटना के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले में महिला टीचर की शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

Read More News…..