फतेहाबाद के भूना कॉलेज को अलसुबह अपना निशाना बनाया। कॉलेज में पांच-छह चोरों ने चौकीदार सुनील कुमार को पकड़ कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। सुनील के सिर में कापे से वार किए गए हैं। बाद में चोर चौकीदार सुनील कुमार को बाथरूम में बंद करके चले गए।
भूना शहर गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज में मंगलवार अलसुबह घुसे चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। इतना ही नही चौकीदार पर जानलेवा हमले करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया। इसके बाद दूसरे चौकीदार ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दे दी। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चौकीदार के बयान लिए।
चौकीदार पर किया जानलेवा हमला
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोर कॉलेज के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अलसुबह करीब 3 बजे घुसे। चोरों को कॉलेज में ही तैनात चौकीदार गांव जांडली कलां निवासी सुनील कुमार ने राउंड लगाते समय देख लिया। इसके बाद पांच-छह चोरों ने चौकीदार सुनील कुमार को पकड़ कर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
चौकीदार के सिर पर कापे से किए कई वार
सुनील के सिर में कापे से वार किए गए हैं। बाद में चोर चौकीदार सुनील कुमार को बाथरूम में बंद करके चले गए। इसके बाद दूसरे चौकीदार राजेश ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। जिस पर एसएचओ रूपेश चौधरी व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। घायल चौकीदार सुनील कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूना में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। जहां से उसकी गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सक ने अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।