http://citytehelka.in/fatehbaad-me-hightension-taar-tutne-se-lagi-aag/

हाईटेंशन तार टूटने से लगी आग, सड़क पर बना गड्‌ढा, 1 घंटे बाद पहुंचे बिजली निगम कर्मचारी

फतेहाबाद

फतेहाबाद के भट्टू रोड पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क पर 11 हजार वोल्ट की बिजली की तार टूटकर जा गिरी। करीब 15 मिनट तक लगातार वहां स्पार्किंग होने से आग लग गई। आग के कारण सड़क पर गड्डा बन गया। मौके पर काफी लोग जमा हो गए।

लोगों ने तुरंत घटना की सूचना बिजली निगम को दी। लेकिन एक घंटे तक वहां कोई भी कर्मचारी नहीं पहुंचा। जिसके बाद लोगों ने काफी देर तक वहां निगरानी की ताकि कोई हादसा ना हो जाए।

लोगों ने मिट्‌टी डालकर बुझाई आग

Whatsapp Channel Join

भट्टू रोड पर बिजली निगम कार्यालय से कुछ दूर आगे विधायक आवास के समीप 11 हजार वोल्टेज की तार टूट कर नीचे गिर गई। काफी देर तक वहां आग लगी रही। लोगों ने तुरंत निगम को सूचना दी। तार से लगातार चिंगारियां निकलने से सड़क पर गड्ढा बन गया। गनीमत रही कि घटना रात के समय हुई और वहां चहल पहल नहीं थी।

लोगों ने की निगरानी

लोगों ने मिट्टी डालकर आग बुझाई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। लेकिन आग बुझी देख वापस चली गई। तार से करंट आदि का कोई खतरा ना बने इसलिए कुछ लोग वहां निगरानी करते रहे। एक घंटे बाद बिजली निगम कर्मचारी मौके पर आए और तार को हटवाया।