फतेहबाद में बच्चों समेत डेंगू के 3 केस मिले हैं। जिले में डेंगू के केस एक बार फिर से मिलने शुरू हो गए हैं। अब डेंगू के मरीजों की संख्या 23 हो गई है। हालांकि तीन दिन तक जिले में डेंगू का कोई नया केस नहीं मिला था।
शुक्रवार को नए केस मिलने के बाद संबंधित क्षेत्र में विभाग ने सर्वे शुरू करवा दिया है और फॉगिंग करवाने के भी निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थय विभाग डेंगू से बचाव की कोशिश में जुटे हैं।
लोगों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक गांव दरियापुर निवासी पांच वर्षीय बच्ची, जाखल मंडी निवासी 29 वर्षीय युवती और फतेहाबाद के सुंदर नगर निवासी 4 वर्षीय बच्चा डेंगू पीड़ित मिला है। इनमें से एक मरीज अस्पताल में दाखिल है। जिले में शुक्रवार को 36 आशंकित केस मिले हैं। इनके सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं।
26 घरों में मिला डेंगू का लारवा
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग डोर-टू-डोर सर्वे करवा रहा है। इस सर्वे के दौरान जिले में 26 घरों में लारवा मिला है। विभाग ने इन्हें नोटिस जारी किया है। अभी तक विभाग की टीमें 148679 जगहों पर सर्वे कर चुकी है। सर्वे के दौरान 2377 जगहों पर लारवा मिला है। इसमें 2327 लोगों को लारवा मिलने पर नोटिस जारी किया गया है।
डेंगू से बचाव का उपाय
मच्छरदानी का प्रयोग करें, पानी के बर्तनों को भरने से पहले साफ करें, पानी की टंकियों को ढंककर रखें, पूरी बाजू वाले कपड़े पहने, बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवा न लें, प्रत्येक रविवार को शुष्क दिवस के रूप में मनाएं।