http://citytehelka.in/fatehbaad-me-nashe-ki-overdose-se-hui-20-saal-k-ladke-ki-maut/

नशे की ओवरडोज से 20 वर्षीय युवक ने गंवाई जान, नहर किनारे मुंह के बल गिरा मिला शव

फतेहाबाद

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में एक मामला सामने आया है जिसमें नशे की ओवरडोज से प्रेम नगर के एक युवक की मृत्यु हो गई। वह टोहाना के बलियाला हेड के पास नहर किनारे मुंह के बल गिरा हुआ मिला। उसके हाथ पर इंजेक्शन लगा था।

दमकौरा रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर सुबह राहगीरों ने युवक को मृत अवस्था में देखा। शहर थाना पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर आकर मुआयना किया। आशंका जताई गई है कि रात को युवक ने नशे की ओवरडोज ली है, जिस कारण उसकी मौत हो गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया।

हाथ पर लगा मिला नशे का इंजेक्शन

Whatsapp Channel Join

पुलिस के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि पार्क के पास नहर किनारे एक युवक अचेत अवस्था में पड़ा है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर एक युवक अपनी बाइक के पास औंधे मुंह गिरा हुआ था। उसके हाथ पर इंजेक्शन लगा हुआ था। युवक की शिनाख्त प्रेम नगर निवासी 20 वर्षीय बिट्टू के रूप में हुई। उसकी मौत हो चुकी थी।

1 साल से था नशे का आदी

मौके पर पहुंचे युवक के पिता राजवीर ने बताया कि उनका बेटा बिट्‌टू 1 साल से नशे का आदी था। वह उसे बहुत बार समझाते थे, लेकिन युवक नहीं माना। जिसका आज यह नतीजा निकला। वहीं अन्य लोगों ने बताया कि पार्क नशेड़ियों का अड्डा बना हुआ है। शाम ढलते ही यहां पर चिट्टा, स्मैक और शराब का सेवन करने वालों का तांता लगा रहता है।

नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है हेड

इस हेड के आसपास भारी संख्या में शराब और बीयर की बोतल मिली है। यह हेड नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है। लोगों का भी कहना है कि यहां हर रोज नशेड़ी बैठकर शराब और बियर का सेवन करते हैं। जो नशे के आदी हो चुके हैं वह यहीं बैठकर नशे के टीके भी लगाते हैं। जिस नहर से शहर में पेयजल सप्लाई होता है, उसी पर बैठकर शराब का सेवन किया जाता है।