हरियाणा के फतेहाबाद में एक होटल के अंदर ताबडतोड़ फायरिंग की गई। जिसके चलते एक व्यक्ति को गोली लग गई और उसे गंभीर हालात की वजह से हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
शुक्रवार को एक होटल में फायरिंग करने का मामला सामने आया है। जिसमें फायरिंग करने वाले लगभग 3 युवक बताए जा रहे हैं। युवकों ने एक होटल में घुसकर फायरिंग की और इस दौरान वहां मौजूद एक व्यक्ति के सिर के पास गोली लग गई। वहीं गोली की आवाज से आसपास के क्षेत्र में भी दहशत फैल गई।
जान से मारने आए थे बदमाश
फतेहाबाद बीघड़ क्षेत्र के निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि भट्टू रोड पर उसके दो होटल हैं। जिसमें वह 7 सितंबर की रात को अपने दोस्तों के साथ वहां पर बैठा हुआ था और इसी दौरान वहां मानावाली निवासी विक्की, बैजलपुर निवासी विक्रम के साथ उसके दो-तीन साथी भी आ गए।
इसके बाद उनके बीच किसी बात को लेकर बहसबाजी शुरु हुई। उसका कहना है कि उस वक्त तो मामला शांत हो गया था। लेकिन अगले ही दिन विक्रम ने उसे विक्की के फोन से कॉल करके मिलने को कहा और उस वक्त वह अपने दोस्तों के साथ सिरसा रोड स्थित होटल वॉक एंड ग्रिल में बैठा हुआ था।
बदमाशों ने होटल में भी की तोड़फोड़
शिकायतकर्ता के अनुसार दोपहर करीब 3 बजे के बाद चमारखेड़ा निवासी धोलिया अपने हाथ में 315 बोर की राइफल और विक्की अपने हाथ में तलवार लेकर आए। जिनके साथ उनके 10-1२ अन्य हथियारबंद लोग भी थे। आरोपियों ने वहां आते ही उसके दोस्तों की बाहर खड़ी कारों को तोड़ना शुरू कर दिया। इसी के साथ धोलिया ने होटल के अंदर आकर फायर करने शुरू कर दिए।
उसने कहा कि जिस दौरान फायरिंग हो रही थी। उसी दौरान बीघड़ निवासी रविंद्र सामान लेकर होटल में आ रहा था। जिसके ऊपर धोलिया ने जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया और गोली रविंद्र के सिर के पास जा लगी। गोली लगते ही रविंद्र नीचे गिर गया। इसके बाद आरोपियों ने होटल में भी तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और फिर अपनी गाडियों में सवार होकर वहां से भाग निकले।
आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज
मौके पर ही रविंद्र के दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए और हालात ज्यादा गंभीर होने की वजह से डॉक्टरो ने उसे हिसार रेफर कर दिया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर विक्रम, धोलिया और विक्की के खिलाफ आम्र्स एक्ट, आईपीसी की धारा 120 बी, 148, 149, 307, 323, 427, 452 के तहत मामला दर्ज किया है।