दिल्ली में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस 9 और 10 सितंबर को दिल्ली की सीमा बंद रखेगी। इस दौरान कोई वाहन चालक दिल्ली में अगर जाना चाहेगा तो उसके लिए रूट डायवर्ट किए गए हैं।
जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते ट्रांसपोर्ट का काम भी ठप रहेगा। ऐसे में ट्रांसपोर्टर तो परेशान हैं ही, साथ ही दिल्ली सीमा तक रोडवेज बसों के जाने से यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
दो दिन दिल्ली में नहीं जा सकेंगी ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां
फतेहाबाद के ट्रांसपोर्टरों द्वारा दिल्ली से सामान मंगवाने और यहां से सामान दिल्ली तक भेजा जाता है। जी-20 सम्मेलन को लेकर दिल्ली पुलिस ने दो दिन के राजधानी की सीमाओं को बंद रखने का निर्णय लिया है। ऐसे में दिल्ली से न तो ट्रांसपोर्ट का माल आ सकेगा और न ही जा सकेगा।
ट्रांसपोर्टर सतीश मेहूवाला ने बताया कि पूरे हरियाणा में हजारों ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां दिल्ली से आती हैं और इससे पांच गुना दिल्ली में माल लेकर जाती हैं। दिल्ली के ट्रांसपोर्टरों से उनको सूचना मिली है कि दो दिन दिल्ली में ट्रांसपोर्टरों की गाड़ियां नहीं जा सकेंगी।
काम न होने से ट्रांसपोर्टरों को होगा भारी नुकसान
उन्होंने बताया कि दिल्ली से माल ढुलाई के लिए आने वाले वाहनों का किराया 25 से 30 हजार एक तरफ का होता है। वहीं दो दिन ट्रांसपोर्टेशन का कार्य नहीं हो पाएगा और अगले दो दिन वाहनों को लाइनों में इंतजार करना होगा। ऐसे में चार दिन काम नहीं हो पाएगा और ट्रांसपोर्टरों को भारी नुकसान होगा।
फतेहाबाद के ट्रांसपोर्टर मनोज बजाज ने बताया कि अगर ट्रांसपोर्ट का काम रुका तो पूरे हरियाणा में ट्रांसपोर्टरों को करोड़ों रुपये का नुकसान होगा। दिल्ली सरकार को चाहिए था कि इसके लिए सही रूट प्लान बनाया जाए।