हरियाणा स्वास्थ्य विभाग(Health Department) के निदेशक के अधीन टीम ने फतेहाबाद(Fatehabad) के टोहाना के नागरिक अस्पताल में निरीक्षण किया। इस दौरान कुछ स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर थे और उन्हें कड़ा संज्ञान दिया गया। उनका एक दिन का वेतन काटा गया। टीम ने अस्पताल की सारी व्यवस्थाओं की जांच की और फिर नए नागरिक अस्पताल के निर्माण का भी निरीक्षण किया। जिसके पश्चात टीम ने तुरंत प्रभाव से एक्शन(Action) लिया।
हरियाणा स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक डॉ. कुलदीप गौरी ने बताया कि यह निरीक्षण पूरे राज्य में किया जा रहा है और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन की जांच की जा रही है। उनके निरीक्षण के दौरान 18 स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर(Absent) थे। जिसमें चार डॉक्टर(Doctor), तीन फार्मेसी अधिकारी, तीन लैब टेक्नीशियन, 5 नर्सिंग आफिसर, तीन ओटी व अन्य शामिल थे। सभी के वेतन में कटौती की गई है।
डॉ. गौरी ने बताया कि अस्पताल में सफाई, इमरजेंसी व्यवस्था, गायनी वार्ड की स्थिति की जांच की गई। दवाओं का स्टॉक भी जांचा गया और मरीजों को सही दवा उपलब्ध कराई गई। फिर नए अस्पताल के निर्माण का भी निरीक्षण किया गया। इसमें 100 बेड का परिसर बन रहा है, जिसका अभिनिर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद टोहाना में 7 मंजिला सरकारी अस्पताल के सारे सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।