हरियाणा के फतेहाबाद में रतिया के टोहाना रोड में मंगलवार को एस स्कूल बस पर पथराव कर दिया। जिससे बस के सारे शीशे टूट गए। जब हमला हुआ, तब बस में बच्चे सवार थे, जो इस पथराव में बाल-बाल बचे। गुस्साए स्कूल बस चालकों ने मौके पर बस को आड़ा-तिरछा लगाकर रोड पर जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कावड़ियों व बस चालकों को समझाने का प्रयास किया।
कावड़ लेकर जा रहे युवकों ने बताया कि वह हरिद्वार से कावड़ लेकर कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे रतिया में इंटर कर रहे थे, पीछे आ रही स्कूल बस बार बार हॉर्न बजा रही थी, उसने हाथ करके बताया कि आगे गंदगी है, उसके बाद वह साइड देगा, लेकिन बस चालक ने फिर उसकी पालकी में साइड मार दी।
वहीं बस चालक का कहना है कि वह बच्चों को लेकर आ रहा था कि अचानक उसे कावड़ियों के दल ने उसे लिया। उन्होंने कहा कि बस ने कावडि़ए की कावड़ को साइड मार दी, जबकि उसे ऐसी किसी घटना का पता नहीं चला।
देखते ही कावड़ियों ने अन्य लोगों को मौके पर बुला लिया और उसकी बस पर पथराव कर दिया। जिस पर उसने तुरंत उतरकर बच्चों को बाहर निकाला। वहां पहुंचे युवकों ने तोड़ फोड़ शुरू कर दी, जिस पर उसने अन्य चालकों व अकादमी को सूचित किया।