Fatehabad में किसानों(Farmer) ने शुक्रवार को अनाज मंडी में महापंचायत(Mahapanchayat) का आयोजन किया। महापंचायत में पंजाब से किसान नेता जनरल सेक्रेटरी किसान सभा, मेंबर संयुक्त मोर्चा, संयुक्त किसान मोर्चा के स्वर्ण सिंह और बूटा सिंह ने भी भाग लिया।
इस दौरान किसानों ने बीजेपी(BJP) के विरोध का ऐलान किया। पंचायत के बाद किसान डीसी से मिलने पहुंचे और अपने मुद्दे रखे। किसान नेता मनदीप नाथवान ने बताया कि बाढ़ मुआवजा न मिलने समेत कई समस्याओं(Problem) को डीसी(DC) के सामने रखकर निराकरण की मांग की गई। वहीं कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि किसान संगठनों को भाजपा के नेताओं द्वारा धमकियां दी जा रही थी।
इसी का जवाब देने के लिए आज फतेहाबाद की अनाज मंडी में बड़ी महापंचायत का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि किसान बीजेपी का विरोध करेंगे। क्योंकि भाजपा सरकार के द्वारा किसानों की कोई सुनवाई नहीं की गई, बल्कि उन पर गोलियां चलाई गई है।