Man dies under suspicious circumstance

Fatehabad में संदिग्ध परिस्थितियों में व्यक्ति की मौत, गांव के बाहर मिली Dead Body

फतेहाबाद

Fatehabad के भिरडाना गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति रविवार को घर से गया था और आज वह गांव के बाहर मृत(Dead Body) पड़ा मिला।

आशंका जताई जा रही है कि गर्मी या फिर हृदय घात से व्यक्ति की मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव(Dead Body) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर धारा 174 के तहत इत्तेफाकिया कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार भिरडाना निवासी 40 वर्षीय पवन मजदूरी का काम करता था। उसकी दो बेटियां और एक बेटा हैं। परिजनों के अनुसार रविवार सुबह वह काम के लिए कहकर घर से चला गया, लेकिन रात को वह घर वापस नहीं लौटा।

परिजनों के द्वारा उसकी तलाश की जा रही थी, तो आज गांव के बाहर वक्फ बोर्ड की जमीन पर वह मृत हालत में पड़ा मिला। वहीं पर उसकी बाइक भी खड़ी था। अंदेशा जताया जा रहा है कि गर्मी से तबीयत बिगड़ने या हृदय घात होने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस का कहना है कि​​​​​​​ पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि व्यक्ति की मौत गर्मी के कारण हुई है या फिर हृदय घात के कारण हुई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें