Murder by slitting the throat with a sharp weapon in Fatehabad, leaving the weapon

Fatehabad में Sharp Weapon से गला काटकर की Murder, हथियार मौके पर छोड़ Deserted Place फेंकी Dead Body

फतेहाबाद

Fatehabad में युवक की तेजधार हथियार(Sharp Weapon) से गला काटकर हत्या(Murder) कर दी गई। जिसके बाद उसकी लाश(Dead Body) को रजबाहे के पास सुनसान जगह(Deserted Place) पर फेंक दिया गया। वारदात रतिया क्षेत्र के साथ लगते गांव रत्ताखेड़ा में हुई। सूचना मिलते ही रतिया एसएचओ जय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है।

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने गांव बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सूरज मृतक युवक आकाश के चाचा का ही बेटा है। चाचा की काफी साल पहले मौत होने के चलते चाची की शादी गांव बरसीन में कर दी गई। बताया जा रहा है कि परिवार में पुरानी रंजिश चली आ रही थी। पुलिस की शुरुआती जांच के मुताबिक हत्या के आरोपी सूरज के किसी रिश्तेदार ने सुसाइड कर लिया था। जिसके लिए वह आकाशदीप को जिम्मेदार मानता था, इसी शक में यह वारदात की गई है। सूरज की मां ने दूसरी शादी की थी। हत्या का दूसरा आरोपी सचिन सूरज की मां की दूसरी शादी से है।

पुलिस के मुताबिक गांव रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास आकाश का शव पड़ा मिला। उसके गले पर तेजधार हथियार से वार करके हत्या की गई। कापे के वार से गर्दन आधी कट चुकी थी। सुबह साढ़े 7 बजे गांव के ही लोगों ने रजबाहा नहर पुल के पास शव को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा। इससे गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शव के पास कापा भी पड़ा था और गला बुरी तरह काटा हुआ था। युवक बीए में पढ़ता था और अविवाहित था।

Whatsapp Channel Join

सिर, गर्दन और हाथों पर किया तेजधार हथियार से हमला

पुलिस को दी शिकायत में रत्ताखेड़ा निवासी शमशेर सिंह ने बताया कि उसके दो बेटे हैं। जिनमें बड़ा बेटा संजय 24 वर्ष का है और छोटा बेटा 22 वर्षीय आकाशदीप था, जो रतिया कॉलेज में पढ़ता था। उसने बताया कि आज तड़के 7 बजे उसका छोटा बेटा आकाशदीप पशुओं को पानी पिलाने के लिए गांव में बनी छोटी नहर पर गया था। वह करीब डेढ़ घंटे तक वापस नहीं लौटा तो वह छोटी नहर की तरफ चला गया। वहां नहर व श्मशान घाट के बीच खाली जगह पर काफी लोग जमा थे और युवक की लाश पड़ी थी। उसने पास जाकर देखा तो शव उसी के बेटे आकाश का था। उसके सिर गर्दन और हाथों पर तेजधार हथियारों से हमला किया हुआ था।

पिता का आरोप पुरानी रंजिश से हुई हत्या

मृतक युवक के पिता शमशेर ने बताया कि उसे पूरा शक है कि उसके बेटे की हत्या बरसीन निवासी सूरज, उसके भाई सचिन व एक अन्य युवक ने की है। ये कल शाम से ही उनके ही गांव में घूम रहे थे। उनके साथ इनकी पुरानी रंजिश चली आ रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें