पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के नेता को पुलिस ने किया नजरबंद, किसानों का फूटा गुस्सा

फतेहाबाद

बाढ़ प्रभावित किसानों को मुआवजा और बीमा क्लेम देने की मांग को लेकर लघु सचिवालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाए बैठे हैं। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक मनदीप नथवान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और नजरबंद कर दिया। इसके बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।

पुलिस ने दिया मनदीप को रिहा करने का आश्वासन

प्रदर्शनकारी किसानों ने लघु सचिवालय के कुछ देर के लिए दोनों गेट बंद करके नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान हिसार से भी किसान धरने पर पहुंच गए। पुलिस ने मंगलवार को मनदीप नथवान को रिहा करने का आश्वासन दिया है। इसके बाद किसानों ने एक गेट खोल दिया।

Whatsapp Channel Join

क्या है सारा मामला

पगड़ी संभाल जट्टा के प्रदेश संयोजक मनदीप नथवान सोमवार सुबह अपनी गाड़ी से फतेहाबाद में धरने पर आ रहे थे। पुलिस ने उनको रतिया के पास रोक लिया और थाने ले गए। इसके बाद पुलिस उनको अपने साथ फतेहाबाद ले आई और एसपी आस्था मोदी से मुलाकात करवाई।

एसपी ने मनदीप नथवान से कहा कि वह रास्ता छोड़ दें, लेकिन मनदीप नथवान ने कहा कि उनकी मांगों को मान लिया जाए, वह धरना हटा देंगे। इसके बाद जब मनदीप नथवान धरनास्थल की ओर जा रहे थे तो पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर नजरबंद कर लिया।

किसानों ने जताया रोष, धरने में  हिसार से भी पहुंचे किसान

मनदीप नथवान की गिरफ्तारी के बाद किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने लघु सचिवालय के गेट रोक लिए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी आरंभ कर दी। इस दौरान हिसार से किसान नेता संदीप सिवाच के नेतृत्व में भी किसान धरने पर आ गए। इसके बाद किसानों व पुलिस की वार्ता हुई, जिसमें आश्वासन दिया गया कि मंगलवार को मनदीप नथवान को रिहा कर दिया जाएगा। इसके बाद किसानों ने लघु सचिवालय का एक गेट आधे घंटे बाद खोल दिया।