ग्रेजुएशन में खाली सीटें भरने के लिए फिर खुला पोर्टल, विद्यार्थी 25 तक कर सकेंगे पंजीकरण

फतेहाबाद

स्नातक प्रथम वर्ष में खाली सीटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया है। विद्यार्थी अब 25 अगस्त तक पंजीकरण करवा सकते हैं। जिसके बाद विद्यार्थी फिजिकल काउंसिलिंग के माध्यम से दाखिला ले सकेंगे। स्नातकोत्तर में भी दाखिले को लेकर ओपन काउंसिलिंग का भी विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है।

कॉलेजों में 50 फीसदी तक सीटें खाली

कॉलेजों में अभी तक करीब 50 फीसदी तक सीटें खाली हैं। इन सीटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने पोर्टल खोलते हुए निर्देश जारी किए हैं। जारी हुए निर्देशों के मुताबिक छात्र 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। फिजिकल काउंसिलिंग के तहत दाखिले 26 अगस्त तक होंगे।

Whatsapp Channel Join

स्नातकोत्तर में दाखिले को लेकर ओपन काउंसिलिंग का भी विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। विभाग के जारी हुए शेड्यूल के मुताबिक छात्रों को 23 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। 25 अगस्त तक छात्र पीजी में ओपन काउंसिलिंग से दाखिला ले सकेंगे।

राजकीय महिला महाविद्यालय भोड़िया खेड़ा में स्नातक में ये हुए दाखिले

संकाय सीटें दाखिले

  • बीए 400 303
  • बीकॉम 160 53
  • बीसीए 120 3
  • बीएससी नॉन मेडिकल 160 15
  • बीएससी मेडिकल 40 14

राजकीय महाविद्यालय फतेहाबाद में स्नातक में ये हुए दाखिले

संकाय सीटें दाखिले

  • बीए 160 71
  • बीकॉम 80 5

खाली पड़ी सीटों को भरने के लिए खोला गया पोर्टल

स्नातक में खाली सीटों को भरने के लिए पोर्टल खोल दिया गया है। छात्र ओपन काउंसिलिंग के माध्यम 25 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और दाखिला ले सकेंगे। छात्रों के पास दाखिला लेने के लिए सुनहरा मौका है।