Principal molested music teacher

Fatehabad के स्कूल में Principal ने की Music Teacher से छेड़छाड़, जानें क्यों बोले मुझे Happy कर दो की बात

फतेहाबाद

फतेहाबाद(Fatehabad) के एक सरकारी स्कूल में हुए घटनाक्रम में प्रिंसिपल(Principal) और महिला म्यूजिक टीचर(Music Teacher) के बीच हुई छेडछाड की खबर सामने आ रही है। घटना सदर थाना क्षेत्र के बड़े सरकारी स्कूल में हुई। प्रिंसिपल ने म्यूजिक टीचर को कहा कि आज तो कमाल की लग रही हो। महिला थाना पुलिस ने टीचर की शिकायत पर प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जांच DSP जयपाल सिंह ने शुरू कर दी है। टीचर का कहना है कि उसके आरोप लगाने के बाद दूसरी महिला टीचर भी खुलकर सामने आ रही हैं। कमाल की दिख रही हो कहा, गंदी नजर से देखा। महिला टीचर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह एक सरकारी स्कूल में म्यूजिक टीचर के पद पर है। करीब 8 महीने पहले उसका इस स्कूल में ट्रांसफर हुआ था। 12 दिसंबर 2023 को स्कूल प्रिंसिपल ने अपने ऑफिस में स्कूल के किसी काम को लेकर उसे बुलाया। प्रिंसिपल ने उसे कहा कि आज तो कमाल की दिख रही हो और उसकी तरफ गंदी नजर से देखने लगा।

बात मानने पर क्लास हटाने की बात कही। टीचर ने आगे कहा कि इसके बाद एक दिन जब उसने टाइम टेबल को लेकर प्रिंसिपल से अनुरोध किया तो उन्होंने एक गंदी हंसी के साथ मुझसे कहा कि आप बस मुझे खुश कर दीजिए और मैं आपकी सारी क्लास हटा दूंगा।

Whatsapp Channel Join

Principal molested music teacher - 2

मौका मिलते ही अन्य टीचरों से भी छेड़छाड

पर्ची में लिखकर अपनी समस्या बता दो। छुट्टी लेने पर एक दिन पहले उन्होंने कहा कि आपको जब भी कोई निजी समस्या हो तो मुझे पर्ची में लिखकर दे दिया करो, मैं किसी को नहीं बताउंगा, घर का पता पूछा। जब उसने पता बताया तो उसने कहा कि वहां की महिलाएं तेज होती हैं। परेशान होकर उसने दूसरी महिला टीचरों से प्रिंसिपल की हरकत के बारे में बताया। तब उन्होंने बताया कि मौका मिलते ही प्रिंसिपल ने इनके साथ भी गलत नीयत से छेड़छाड़ की है।

अन्य खबरें