chori

Fatehabad में घर से 1.53 करोड़ रुपये चोरी, जानिए किस पर लगे आरोप

फतेहाबाद

Fatehabad के गांव हिजरावां कलां में एक विधवा महिला के घर से 1.53 करोड़ रुपये चोरी हो गए। ये राशि बेची गई जमीन के थे और संदूक में रखे गए थे। महिला ने अपने ही जीजा पर चोरी करने के आरोप लगाए है। सदर पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के खिलाफ साजिश के तहत चोरी करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में हिजरावां कलां निवासी गुरमीत कौर ने बताया कि 10 साल पहले उसके पति राज सिंह की मौत हो गई थी। अब वह अपने बच्चों 13 वर्ष की बेटी संदीप कौर व 9 साल के बेटे भरत सिंह के साथ अलग रहती है। उसके पिता और चाचा ने पिछले दिनों हिसार के बीड़ बगला क्षेत्र में जमीन बेची थी। जिसकी एक करोड़ 53 लाख की राशि उसके चाचा दलीप सिंह उसके पास रखकर गए थे।

संदूक में रखे थे रुपये

उसने प्लास्टिक के कट्टे में भरे रुपये अपने संदूक में रखकर ताला जड़ दिया था। आरोप है कि 19 मई की रात्रि वह अपने बच्चों के साथ आंगन में सोई हुई थी। महिला के अनुसार रात को 3 बजकर 45 मिनट पर अचानक गेट खुलने की आवाज सुनाई दी। उसने तीन-चार लोगों को देख चोर-चोर की आवाज लगाई तो सभी भाग गए। आवाज सुनकर उसके ससुर व पड़ोसी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद देखा तो कमरे के ताले टूटे थे और संदूक का कुंडा भी निकला हुआ था।

नकदी से भरे प्लास्टिक के बैग चोरी

संदूक से नकदी से भरे दो प्लास्टिक के बैग भी गायब थे। इसके बाद उसके चाचा व अन्य रिश्तेदार भी आ गए और सभी रुपये ढूंढते रहे। आरोप है कि अजीतसर निवासी उसके जीजा काला के पास उसके दूसरे जीजा मढ़ निवासी कृष्ण का फोन आया कि पुलिस के पास मत जाना, रुपये उसके पास है। इसके बाद वह कृष्ण की तलाश करते रहे, वह नहीं मिला। महिला ने बताया कि उसके जीजा ने चार अन्य के साथ मिलकर यह राशि चोरी की हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *