body of a girl was found near the railway line

Fatehabad में रेलवे लाइन के पास मिला युवती का शव, Postmortem से खुलेगा मौत का राज

फतेहाबाद

Fatehabad के टोहाना में संदिग्ध परिस्थितियों में एक प्रवासी युवती का शव रेलवे लाइन के पास पड़ा हुआ मिला है। शव की हालत देखकर हत्या किए जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि मौत कैसे हुई। अगर हत्या हुई है, तो किसने की। रेलवे पुलिस थाना जाखल की टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। साथ ही टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी मौके पर हैं। बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम(Postmortem) रिपोर्ट के आने के बाद ही पूर्ण खुलासा हो पाएगा।

जानकारी के अनुसार आज तड़के किसी ने डायल 112 पर सूचना दी कि टोहाना के जमालपुर शेखां रेलवे लाइन के पास कच्चे रास्ते पर एक युवती का शव पड़ा है। मामला रेलवे लाइन का होने के चलते जाखल से रेलवे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। वहीं टोहाना थाना प्रबंधक देवीलाल भी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। छानबीन करने पर युवती की पहचान 30 वर्षीय जैसमीन के रूप में हुई। उसके परिजनों का भी पता लगाया जा रहा है।

body of a girl was found near the railway line - 2

उसके गले पर निशान है, हालांकि अभी तक चोट आदि के कोई निशान न मिलने की बात सामने आई है। पुलिस को अंदेशा है की युवती की हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में तफ्तीश के बाद ही असलियत सामने आएगी। मामला फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है। रेलवे पुलिस जाखल मामले की जांच में जुटी हुई है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें