Narnaul

Fatehabad में दर्दनाक हादसा, ट्रक ने युवक को बुरी तरह कुचला, टांगे हुई अलग, मौत

फतेहाबाद

हरियाणा के Fatehabad जिले में दरियापुर गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया है। एक ट्रक ने एक टाटा ऐस गाड़ी को बुरी तरह से कुचल दिया, जिसमें गाड़ी के ड्राइवर और उसके बड़े भाई भी घायल हो गए। घायलों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कर लिया गया, जहां से ट्रक ड्राइवर को हिसार भेजा गया। दरअसल, इस हादसे में टाटा ऐस गाड़ी के ड्राइवर की दोनों टांगें कट गईं थीं। पुलिस अब इस दुर्घटना की जांच कर रही है।

सिरसा से निवासी प्रदीप अपनी गाड़ी में पाइप लोड करके सिरसा जा रहे थे, जबकि उनके साथ भाई राजेंद्र भी सवार थे। जब वे दरियापुर ओवरब्रिज के पास पहुंचे, तो गाड़ी की ब्रेक फेल हो गई और पाइपें गिर गईं। भाई दोनों गाड़ी से उतरकर पाइपें उठाने के लिए गए तो उसी समय वहां से गुजर रहे ट्रक ने उन्हें मार दिया। प्रदीप की टांगें बुरी तरह से कुचल गईं और उनकी मौत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक और राजेंद्र भाई भी चोटें ले आए। दोनों को नागरिक अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां से ट्रक चालक को हिसार भेज दिया गया है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हुई है।

अन्य खबरें