Uproar among bus passengers in Fatehabad

Fatehabad में बस ड्राइवर पर भड़के लोग, जानिए क्या है पूरा मामला

फतेहाबाद

Fatehabad के टोहाना में रोडवेज चालक की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। बस चालक ने अपनी जगह किसी और युवक को बस का स्टेयरिंग पकड़ा दिया। टोहाना पहुंचने पर दूसरे वाहन चालकों को परेशानी हुई तो उन्होंने बस को रुकवाकर हंगामा कर दिया। लोगों के गुस्से को देख तुरंत युवक ने ड्राइवर सीट छोड़ी और आनन फानन में चालक सीट पर आकर बैठ गया।

इस दौरान लोगों ने वीडियो भी बना ली। पहले चालक द्वारा खुद बस चलाने की बात कही तो बस के यात्रियों ने उसे झूठा बता दिया, इसके बाद चालक ने युवक के रोडवेज में अप्रेंटिस पर लगे होने की बात कही। लोगों ने बताया कि फतेहाबाद डिपो की बस उकलाना से टोहाना आ रही थी। टोहाना के समीप पहले बस ने अन्य वाहनों को रेस ड्राइविंग करते हुए कट मारे। बाद में एक स्पीड ब्रेकर पर बस अपने आप पीछे आ गई। जिससे पीछे खड़े वाहनों को खतरा हो गया। इस पर उन्होंने देखा तो पाया कि बिना वर्दी में युवक बस में सवार था और चालक परिचालक बस में दूसरी सीटों पर थे। इस पर उन्होंने वीडियो बनानी और हंगामा शुरू कर दिया। उन्हें देखकर तुरंत युवक सीट से उठ गया।

युवक का नाम राकेश कुमार बताया गया है। उधर, चालक ने पहले कहा कि बस वह ही चला रहा था, युवक नहीं। बाद में जब सवारियों ने बताया कि युवक ही बस चला रहा था तो फिर चालक बात बदलते हुए बोलने लगा कि युवक बस सीख रहा है। लोगों ने सवाल उठाया कि ड्राइविंग सीखने के लिए अलग से बस है तो यात्रियों की जान जोखिम में क्यों डाली तो इस पर चालक परिचालक से जवाब नहीं बन पाया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें