murder

Fatehabad में युवक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ हालत में मिला शव

फतेहाबाद

हरियाणा के Fatehabad में आज एक युवक की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई है। युवक का शव एक सुनसान जगह पर मिला है। पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच शुरू की है। रतिया थाना के SHO जय सिंह ने बताया है कि मामला रतिया क्षेत्र से लगते गांव रत्ताखेड़ा का है। रत्ताखेड़ा से तामसपुरा की तरफ जाने वाले रजबाहा के पास शमशेर सिंह के 22 वर्षीय पुत्र आकाश की लाश मिली है। उस पर हथियार से हमला किया गया है।

पुलिस के अनुसार, युवक के गले पर हमला कर उसकी हत्या की गई है। हमले से उसकी गर्दन आधी कट चुकी थी। आज सुबह करीब साढ़े 7 बजे गांव के लोगों ने रजबाहा नहर पुल के पास युवक के शव को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा तो गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक के शव के पास हथियार भी पड़ा था, और गला बुरी तरह से काटा गया था। ग्रामीण बताते हैं कि युवक बीए का छात्र था और अविवाहित था। उसकी हत्या किसने और क्यों की है, इसे लेकर जांच जारी है।

अन्य खबरें